Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Dec, 2024 05:55 PM
पिछले एक साल से शानदार प्रदर्शन कर रही कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने आज एक नया मुकाम हासिल किया। शुक्रवार को MCX के शेयर ने पहली बार 7000 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। एनएसई में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8.5% की उछाल के साथ 7048.60 रुपए...
बिजनेस डेस्कः पिछले एक साल से शानदार प्रदर्शन कर रही कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने आज एक नया मुकाम हासिल किया। शुक्रवार को MCX के शेयर ने पहली बार 7000 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। एनएसई में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8.5% की उछाल के साथ 7048.60 रुपए के इंट्रा-डे उच्चतम स्तर पर पहुंचे। हालांकि, बाजार बंद होने पर ये 6.41% की बढ़त के साथ 6904 रुपए पर स्थिर हुए।
सितंबर तिमाही कंपनी के लिए रही शानदार
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 153.60 करोड़ रुपए रहा था। एक साल पहले सितंबर तिमाही में कंपनी को 19.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। सितंबर क्वार्टर में कंपनी का कुल रेवन्यू 285.60 करोड़ रुपए है। बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का रेवन्यू 164.10 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के रेवन्यू और प्रॉफिट में इस बार इजाफा देखने को मिला है।
कंपनी नए प्रोडक्ट को लाने पर विचार कर रही है। वहीं, अगले चरण के ग्रोथ पर भी कंपनी का ध्यान है। ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी टेक्नोलॉजी के ट्रांजिशन पर विशेष ध्यान दे रही है। ब्रोकरेज हाउस के टारगेट प्राइस 7000 रुपए को कंपनी आज क्रॉस कर गई है।
शेयर बाजार में कंपनी के लिए यादगार रहा है बीता एक साल
पिछले 6 महीने के दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के शेयरों की कीमतों में 28 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को 98 प्रतिशत का लाभ मिला है। 1 साल में इस स्टॉक ने 118 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 343 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का 52 वीक लो लेवल 2917 रुपए है।