कमाल कर रहा यह शेयर, 1 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Nov, 2024 05:38 PM

this stock is doing wonders made investors millionaires in 1 year

कुछ मल्टीबैगर शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को बेहद कम समय में शानदार रिटर्न देकर करोड़पति बना देते हैं। ऐसा ही एक शेयर है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Limited)। मार्केट गिरे या बढ़े, इसका...

बिजनेस डेस्कः कुछ मल्टीबैगर शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को बेहद कम समय में शानदार रिटर्न देकर करोड़पति बना देते हैं। ऐसा ही एक शेयर है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Limited)। मार्केट गिरे या बढ़े, इसका अपर सर्किट रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसने हाल के दिनों में लगातार अपर सर्किट लगाते हुए निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा किया है। 

यह भी पढ़ें: why Gold price hike: औंधे मुंह गिरने के बाद सोने में जोरदार तेजी, इन कारणों से आया उछाल, पहुंचा इस लेवल पर

ढाई महीने में निवेश हुआ दोगुना

11 सितंबर 2024 को इस शेयर की कीमत 672.20 रुपए थी, जो अब बढ़कर 1,733.10 रुपए हो गई है। इसने सिर्फ ढाई महीने से भी कम समय में निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है।

6 महीने में 10 गुना रिटर्न

6 महीने पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 147.20 रुपए थी। अब यह 1,733.10 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने निवेशकों को 1077% रिटर्न दिया। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज यह बढ़कर 11.77 लाख रुपए हो चुके होते यानी आपको 10.77 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।

यह भी पढ़ें: Gold Price Update: इस हफ्ते सोने में हुआ उलटफेर, 5 दिन में 4 हजार रुपए हुआ महंगा

1 साल में बना दिया करोड़पति

1 साल पहले इस शेयर की कीमत मात्र 1.79 रुपए थी। आज यह 1,733.10 रुपए है। इसने एक साल में 97000% रिटर्न दिया। अगर आपने 1 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो आज यह बढ़कर 98 लाख रुपए हो गए होते।

कंपनी का परिचय

श्री अधिकारी ब्रदर्स एक मीडिया कंपनी है जो ब्रॉडकास्टिंग, फिल्म निर्माण, कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। इसकी स्थापना 1985 में हुई थी और यह 1995 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 4440 करोड़ रुपए है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!