लगातार गिर रहा यह शेयर, दो हफ्तों में 33% से ज्यादा टूटा, मार्केट की नजर तिमाही नतीजों पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jan, 2025 05:20 PM

this stock is falling continuously lost more than 33 in two weeks

कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को यह शेयर 6% से अधिक टूटकर 518.30 रुपए पर आ गया। पिछले दो हफ्तों में यह शेयर 33% से ज्यादा गिर चुका है। बीते 10 ट्रेडिंग सेशंस में से 9 बार गिरावट देखने को मिली है। 3 जनवरी 2025 से अब...

बिजनेस डेस्कः कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को यह शेयर 6% से अधिक टूटकर 518.30 रुपए पर आ गया। पिछले दो हफ्तों में यह शेयर 33% से ज्यादा गिर चुका है। बीते 10 ट्रेडिंग सेशंस में से 9 बार गिरावट देखने को मिली है। 3 जनवरी 2025 से अब तक केवल एक दिन कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। दिसंबर 2024 तिमाही के मजबूत बिजनेस अपडेट के बावजूद, शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है। 30 जनवरी 2025 को कंपनी के बोर्ड की बैठक में तिमाही नतीजों की घोषणा की जाएगी।

कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) ने मनी मैनेजर्स को रिश्वत देने के आरोपों का खंडन किया है। एक रिपोर्ट में लगाए गए इन आरोपों को कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने 'पूरी तरह हास्यास्पद' बताया। इस बीच कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी है, जिससे इसका मार्केट कैप 55,000 करोड़ रुपए से नीचे आ गया है।

इनकम टैक्स रेड और प्लेन खरीदने के प्लान पर दी सफाई

कल्याण ज्वैलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने मंगलवार को एनालिस्ट कॉल के दौरान एक एयरक्राफ्ट खरीदने से जुड़े कंपनी के प्लान, इनकम टैक्स रेड्स और इनवेंटरी ओवरवैल्यूएशन से जुड़ी कयासबाजी को खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी की प्लेन खरीदने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने इनकम टैक्स रेड्स और इनवेंटरी ओवरवैल्यूएशन की बात को भी खारिज किया और ऑपरेशनल ट्रांसपैरेंसी को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया।

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में खोले 24 कल्याण शोरूम्स

कल्याण ज्वैलर्स ने दिसंबर 2024 तिमाही के बिजनेस अपडेट में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसके कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू की ग्रोथ 39 पर्सेंट रही है। अगर कंपनी के इंडिया बिजनेस की बात करें तो दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 41 पर्सेंट बढ़ा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ करीब 24 पर्सेंट रही है। तिमाही के दौरान कंपनी ने भारत में 24 कल्याण शोरूम्स लॉन्च किए हैं।

2 साल में 300% से अधिक उछले हैं कंपनी के शेयर

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पिछले 2 साल में 300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में 650 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 794.60 रुपए है। वहीं, कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 322.05 रुपए है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 875 रुपए का टारगेट दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!