mahakumb

इस शेयर ने 4 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति, कीमत थी 9 रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Mar, 2025 11:29 AM

this stock made investors millionaires in 4 years city plus multiplex

कहा जाता है कि अगर शेयर बाजार में कोई निवेशक लंबे समय तक बना रहता है, तो उसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक, सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर ने सिर्फ 4 साल में 13,620% का...

बिजनेस डेस्कः कहा जाता है कि अगर शेयर बाजार में कोई निवेशक लंबे समय तक बना रहता है, तो उसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक, सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर ने सिर्फ 4 साल में 13,620% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे कई निवेशक करोड़पति बन गए हैं।

मल्टीप्लेक्स ऑपरेटिंग कंपनी सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स, जो WOW सिने पल्स ब्रांड नेम के तहत काम करती है, का शेयर 10 मार्च 2025 को 1234.80 रुपए पर बंद हुआ। 12 मार्च 2021 को यह शेयर सिर्फ 9 रुपए का था यानी अगर किसी ने 4 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए निवेश किए होते और उसे होल्ड किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 1.37 करोड़ रुपए हो गई होती।

कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपए है और इसका 52 वीक हाई 1321 रुपए है, जो 5 मार्च 2025 को बना था। वहीं, 52 वीक लो 115 रुपए था, जो 13 मार्च 2024 को दर्ज किया गया था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 57.88 लाख रुपए रहा, जो सितंबर तिमाही के 24.54 लाख रुपए की तुलना में दोगुने से अधिक था।

सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स के शेयर परफॉर्मेंस (पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि):

  • 1 साल में: 937% की तेजी
  • 2 साल में: 1200% की बढ़ोतरी
  • 3 साल में: 1600% तक उछाल
  • 2025 में अब तक: 27% की बढ़त

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!