Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2025 01:10 PM

सोलर पावर इंजीनियरिंग कंपनी Gensol Engineering के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और आज एक बार फिर 5% का लोअर सर्किट लगने से यह 52-हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गया है। शेयर की कीमत 300 रुपए से फिसलकर 289.90 रुपए पर आ गई। सोमवार को भी यह...
बिजनेस डेस्कः सोलर पावर इंजीनियरिंग कंपनी Gensol Engineering के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और आज एक बार फिर 5% का लोअर सर्किट लगने से यह 52-हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गया है। शेयर की कीमत 300 रुपए से फिसलकर 289.90 रुपए पर आ गई। सोमवार को भी यह स्टॉक 5% के लोअर सर्किट पर बंद हुआ था। इस बीच प्रोमोटर ने कंपनी में 28.99 करोड़ रुपए निवेश करने का फैसला किया है, जो वॉरंट्स को इक्विटी में तब्दील करके किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के तहत कुल 4,43,834 इक्विटी शेयर 871 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए जाएंगे। इसका उद्देश्य कंपनी को रिन्युएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में रणनीतिक विस्तार के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना है। यह फैसला हाल ही में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों के बाद लिया गया है। इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री से प्राप्त फंड को कंपनी के विकास को मजबूत करने के लिए निवेश किया जाएगा।
क्रेडिट रेटिंग में गिरावट
हाल ही में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CARE और ICRA ने Gensol Engineering की क्रेडिट रेटिंग में कटौती की है। इसके अलावा कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के इस्तीफे की भी पुष्टि की गई थी।