बाजार हुआ धड़ाम पर बरकरार रही इस शेयर की चमक, लगा अपर सर्किट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Nov, 2024 04:19 PM

this stock shined in the falling market upper circuit hit

जहां एक तरफ भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। वहीं इस बीच एक ऐसा शेयर हैं जो पिछले 5 कारोबारी सत्रों के बढ़त बनाए हुआ है। टेरा सॉफ्टवेयर (Tera Software Ltd) का शेयर 7 नवंबर को 86.45 रुपए पर था और आज यह बढ़कर 155.15 रुपए पर पहुंच गया...

बिजनेस डेस्कः जहां एक तरफ भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। वहीं इस बीच एक ऐसा शेयर हैं जो पिछले 5 कारोबारी सत्रों के बढ़त बनाए हुआ है। टेरा सॉफ्टवेयर (Tera Software Ltd) का शेयर 7 नवंबर को 86.45 रुपए पर था और आज यह बढ़कर 155.15 रुपए पर पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ें: Market Crash: निवेशकों के डूबे ₹7.5 लाख करोड़, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

टेरा सॉफ्टवेयर ने पिछले 5 दिनों में 90% और 6 दिनों में 100% का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 250% की तेजी आई है। बुधवार को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में इसका शेयर 10% की बढ़त के साथ 155.05 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। यह माइक्रो-कैप कंपनी का शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट में है, जिसके दौरान इसमें 33% की बढ़ोतरी देखी गई। 5 नवंबर, 2024 को इसका स्तर 76.72 रुपए था, जो अब दोगुना होकर 102% से अधिक हो गया है।

कंपनी के शेयर का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम तीन गुना बढ़ गया है। एनएसई और बीएसई पर दोपहर 01:43 बजे तक कुल 2.9 मिलियन इक्विटी शेयरों का लेनदेन हुआ है। इन एक्सचेंजों पर लगभग 60,000 शेयरों के लिए खरीद ऑर्डर पेंडिंग हैं, जबकि दूसरी ओर, बीएसई सेंसेक्स 0.63% गिरकर 78,181 पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: Market Crash Reason: बाजार में गिरावट के सामने आए ये 5 बड़े कारण, निवेशक डरे

टेरा सॉफ्टवेयर की मार्केट कैप लगभग 200 करोड़ रुपए है और आपको बता दें कि ये खबर सिर्फ और सिर्फ जानकारी के लिए दी जा रही है। कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाह कार की राय लें।

तेजी का कारण क्या है?

कंपनी ने सरकारी कंपनी ITI के कंसोर्टियम का हिस्सा बनकर भारतनेट चरण-3 परियोजना के लिए तीन पैकेजों में सबसे कम बोली लगाने वाली (एल1) के रूप में उभरी है, जिसका कुल मूल्य 3,022 करोड़ रुपए है। टेरा सॉफ्टवेयर ने हिमाचल प्रदेश (पैकेज नंबर 8), पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार (पैकेज नंबर 9) राज्यों में आईटीआई (पीएसयू) के साथ मिडिल माइल नेटवर्क के लिए इस योजना में भाग लिया है। 

भारतनेट परियोजना को दूरसंचार विभाग (डीओटी) के तहत डिजिटल भारत निधि (यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड) (यूएसओएफ) के माध्यम से वित्त पोषित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत के सभी ग्राम पंचायतों और गांवों को 100 एमबीपीएस की बैंडविड्थ के साथ हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना है, ताकि 'डिजिटल डिवाइड' को समाप्त किया जा सके।

कंपनी ने अपनी वित्त वर्ष 24 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि भारत सरकार डिजिटल वित्तीय लेन-देन को प्रोत्साहित कर रही है, जिसके लिए ब्रॉडबैंड सेवा कवरेज को मौजूदा 35% से बढ़ाकर 90% आबादी तक पहुंचाना आवश्यक है। टेरा सॉफ्टवेयर का लक्ष्य भारतभर के 640,000 गांवों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ना है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!