Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Dec, 2024 04:24 PM
दिसंबर के उतार-चढ़ाव भरे माहौल में मंगलवार (17 दिसंबर) को बाजार की कमजोर शुरुआत के साथ गिरावट का सिलसिला बढ़ता गया। जहां सेंसेक्स 1064 अंक और निफ्टी 332 अंक लुढ़क कर बंद हुआ, वहीं आईटी स्टॉक Genesys International ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10% की...
बिजनेस डेस्कः दिसंबर के उतार-चढ़ाव भरे माहौल में मंगलवार (17 दिसंबर) को बाजार की कमजोर शुरुआत के साथ गिरावट का सिलसिला बढ़ता गया। जहां सेंसेक्स 1064 अंक और निफ्टी 332 अंक लुढ़क कर बंद हुआ, वहीं आईटी स्टॉक Genesys International ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10% की तेजी दर्ज की। BSE पर शेयर 990 रुपए पर पहुंच गया। बाजार की गिरावट के बीच कंपनी को नए ऑर्डर मिलने की खबर ने निवेशकों का ध्यान खींचा, जिसके चलते स्टॉक में जोरदार खरीदारी हुई। इस साल Genesys International ने अपने निवेशकों को 126% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: अमेरिका और चीन ने डुबोई शेयर मार्केट की लुटिया! गिरावट के 5 बड़े कारण
Genesys International को मिला 56 करोड़ का ऑर्डर
Genesys International ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे पश्चिम बंगाल के डायरेक्टोरेट ऑफ लैंड रिकॉर्ड्स एंड सर्वेज (DLRS) से 56 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य Geospatial तकनीक का उपयोग करके राज्य के भूमि रिकॉर्ड को आधुनिक बनाना है। इस तकनीक के जरिए भूमि प्रशासन में सटीकता और दक्षता बढ़ाई जाएगी। Genesys International, Geospatial तकनीक में विशेषज्ञता रखने वाली एक जानी-मानी कंपनी है।
यह भी पढ़ें: ऑर्डर मिलने के बाद इस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 3 साल में दिया 7460% का शानदार रिटर्न
शानदार रिटर्न से निवेशकों को किया खुश
इस साल Genesys International के स्टॉक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एक महीने में यह 33%, तीन महीने में 23%, और छह महीने में 90% से अधिक बढ़ चुका है। साल 2024 में अब तक स्टॉक ने 126% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह 133% और दो साल में 109% तक चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,003.95 रुपए (10 दिसंबर 2024) और 52 वीक लो 401 रुपए है।