पांच साल में 1113% रिटर्न देने वाले इस शेयर में आई सुस्ती, ब्रोकरेज ने दी 'बाय' रेटिंग

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Mar, 2025 03:46 PM

this stock which gave 1113 return in 5 years has seen a slowdown

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल मल्टीबैगर स्टॉक NCC लिमिटेड साल 2025 में अब तक 24% तक गिर चुका है। हालांकि, तीन वर्षों में 254% और पांच वर्षों में 1113.58% का बंपर रिटर्न देने वाले इस शेयर का भाव पिछले एक साल में 9.66% डाउन हुआ है।

बिजनेस डेस्कः रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल मल्टीबैगर स्टॉक NCC लिमिटेड साल 2025 में अब तक 24% तक गिर चुका है। हालांकि, तीन वर्षों में 254% और पांच वर्षों में 1113.58% का बंपर रिटर्न देने वाले इस शेयर का भाव पिछले एक साल में 9.66% डाउन हुआ है।

ब्रोकरेज फर्मों को शेयर में दिख रही संभावनाएं

हालिया करेक्शन के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों को NCC लिमिटेड का वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है। उनका मानना है कि आने वाले समय में यह शेयर अच्छी कमाई कर सकता है।

NCC शेयर का हालिया प्रदर्शन

  • शुक्रवार को NCC का शेयर ₹209.10 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के ₹208.60 के करीब रहा।
  • कंपनी का मार्केट कैप ₹13,128 करोड़ है।
  • रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 59.2 दर्शाता है कि स्टॉक न तो अधिक खरीदा गया है और न ही अधिक बेचा गया है।

ब्रोकरेज की राय

ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, NCC स्टॉक का शॉर्ट-टर्म करेक्शन जल्द खत्म हो सकता है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है और इसका टार्गेट प्राइस ₹239 रखा है। ब्रोकरेज के अनुसार, NCC के पास बिल्डिंग सेगमेंट में प्रोजेक्ट निष्पादन का मजबूत अनुभव है। वित्त वर्ष 2018-24 के दौरान कंपनी का वार्षिक राजस्व वृद्धि दर (CAGR) 16% रही और EBITDA मार्जिन 9-10% के स्थिर स्तर पर बना रहा। सितंबर 2024 तक कंपनी के पास ₹52,400 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग था। हालांकि, भुगतान से जुड़ी समस्याओं के कारण कंपनी का वर्किंग कैपिटल  वित्‍त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाजी में बढ़कर 95 दिन हो गया, जो FY24 में 52 दिन था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!