Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 10:50 AM
दिवाली, भाई-दूज के बाद छठ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में कई जगह पर बैंक बंद होंगे। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो उसे समय पर निपटा लें, ताकि बाद में आपको परेशान का सामना ना करना पड़े। जानिए बैंकों में...
बिजनेस डेस्कः दिवाली, भाई-दूज के बाद छठ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में कई जगह पर बैंक बंद होंगे। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो उसे समय पर निपटा लें, ताकि बाद में आपको परेशान का सामना ना करना पड़े। जानिए बैंकों में कहां और कब होगी छुट्टी......
अगले हफ्ते 4 दिन बैंक बंद
कई राज्यों के कस्टमर्स को लंबे वीकेंड और छठ के मौके पर बैंकों की लंबी छुट्टी की वजह से 4 दिनों तक बैंकों में काम नहीं करा पाएंगे। छठ पूजा (7 और 8 नवंबर), दूसरा शनिवार (9 नवंबर) और रविवार (10 नवंबर) के कारण बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। इस तरह आपके पास केवल सोमवार, मंगलवार और बुधवार के दिन बैंकों में अपने वित्तीय कार्यों को कराने का मौका है।
छठ के मौके पर कब-कब बैंक रहेंगे बंद
छठ के लिए 7 नवंबर को बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में छठ पूजा के लिए छुट्टियों का ऐलान किया गया है। वहीं 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य और वांगला महोत्सव के छठ से संबंधित उत्सव के लिए बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित भारत भर के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है।
नवंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां
- 7 नवंबर (गुरुवार): छठ (शाम के अर्घ्य) के मौके पर बंगाल, बिहार और झारखंड समेत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
- 8 नवंबर (शुक्रवार): छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला महोत्सव के अवसर पर बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
- 9 नवंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार
- 10 नवंबर (रविवार): रविवार
- 15 नवंबर (शुक्रवार): गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के मौके पर, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, जैसे कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे। राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर
- 17 नवंबर (रविवार): रविवार
- 18 नवंबर (सोमवार): कनकदास जयंती पर कर्नाटक में सभी बैंक बंद रहेंगे
- 23 नवंबर (शनिवार): मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 23 नवंबर को चौथा शनिवार है
- 24 नवंबर (रविवार): रविवार
बैंक बंद रहने पर कैसे निपटाएंगे अपने काम
सभी बैंक वीकेंड या अन्य छुट्टियों पर अपनी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विस ऐप ऑपरेट करते हैं। इसके अलावा आप कैश विड्रॉल के लिए किसी भी बैंक के एटीएम तक भी पहुंच सकते हैं और कैश निकाल सकते हैं।