Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Oct, 2020 11:25 AM
टोरैंट गैस लिमिटेड मार्च 2023 तक करीब 500 सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगी। वहीं अगले पांच साल में अपने शहरी गैस वितरण कारोबार में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। टोरैंट गैस गुजरात के टोरैंट समूह की शहरों में गैस वितरण करने वाली इकाई है।
नई दिल्ली: टोरैंट गैस लिमिटेड मार्च 2023 तक करीब 500 सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगी। वहीं अगले पांच साल में अपने शहरी गैस वितरण कारोबार में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। टोरैंट गैस गुजरात के टोरैंट समूह की शहरों में गैस वितरण करने वाली इकाई है।
कंपनी के कुल सीएनजी स्टेशन हुए 100- मेहता
कंपनी के पास सात राज्यों के 32 शहरों में उद्योगों और घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और वाहनों के लिए सीएनजी के वितरण का लाइसेंस है? कंपनी के निदेशक जिनल मेहता ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि परिचालन के डेढ़ साल के भीतर ही कंपनी ने 100 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए हैं। उन्होंने इस दौरान कंपनी के 42 सीएनजी स्टेशन चालू होने की भी घोषणा की। इसी के साथ कंपनी के कुल सीएनजी स्टेशन 100 हो गए।
मार्च 2023 तक कंपनी का लक्ष्य 500 सीएनजी स्टेशन
मेहता ने कहा, ‘टोरैंट गैस का लक्ष्य अगले पांच सालों में कुल 8,000 करोड़ रुपये (1.1 अरब डॉलर) करने का है। इसके माध्यम से कंपनी देशभर में शहरी गैस वितरण नेटवर्क स्थापित करेगी। इसमें से 1,050 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही हो चुका है।’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से उपजे हालातों के बीच भी कंपनी 100 सीएनजी स्टेशन खोलने में सफल रही। अब कंपनी निकट अवधि में मार्च 2020 तक अपने 200 सीएनजी स्टेशन स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है। मार्च 2023 तक कंपनी का लक्ष्य 500 सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का है।
जानें किन शहरों में हैं सीएनजी स्टेशन
कार्यक्रम के दौरान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीएनजी स्टेशनों को ऊर्जा की पूर्ति करने वाले केंद्र बनने पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें पारंपरिक पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन के साथ-साथ बायोगैस और एलएनजी इत्यादि भी उपलब्ध करवाना चाहिए। कंपनी के नए सीएनजी स्टेशनों में 14 उत्तर प्रदेश, आठ महाराष्ट्र, छह गुजरात, चार पंजाब और पांच-पांच तेलंगाना एवं राजस्थान में है। मेहता ने कहा कि कंपनी की योजना चेन्नई में सीएनजी और पीएनजी पहुंचाने की है। यह इकलौता महानगर है जहां अभी दोनों की अनुपलब्धता है।