Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jan, 2025 04:25 PM
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 27 जनवरी को एक दिन के लिए फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग के तहत पंजाब नेशनल बैंक, बंधन बैंक और सात अन्य बड़ी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इन कंपनियों में एलएंडटी फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फैशन, कैन फिन होम्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज,...
बिजनेस डेस्कः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 27 जनवरी को एक दिन के लिए फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग के तहत पंजाब नेशनल बैंक, बंधन बैंक और सात अन्य बड़ी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इन कंपनियों में एलएंडटी फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फैशन, कैन फिन होम्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, इंडिया मार्ट इंटरमेश, मण्णापुरम फाइनेंस और महानगर गैस शामिल हैं। इस प्रतिबंध के बावजूद इनकी कैश मार्केट ट्रेडिंग जारी रहेगी।
नौ कंपनियों की ट्रेडिंग पर इसलिए लगा है बैन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की ओर से कहा गया है कि इन कंपनियों के स्टॉक्स में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड प़ॉजिशन लिमिट को क्रॉस कर लिया है। इसलिए इन सिक्योरिटीज को बैन पीरियड में रखा गया है। इस दौरान इन स्टॉक्स के फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजीशन खोलने की इजाजत नहीं रहेगी।
अगर कोई नई पोजीशन खोलने की कोशिश करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। 24 जनवरी यानी शुक्रवार को भी इन्हीं नौ कंपनियों के शेयर F&O बैन लिस्ट में शामिल रहे थे। इनके स्टॉक्स में डिरेवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट पोजीशन नहीं घट पाने के कारण बैन को एक दिन और बढ़ाया गया है।
पोजीशन घटाने के लिए कर सकते हैं ट्रेडिंग
फ्यूचर एंड ऑप्शन के बैन लिस्ट में शामिल किसी शेयर में डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स में प़ॉजिशन घटाने के लिए ही कोई ट्रेडर केवल ट्रेडिंग कर सकता है। ओपन पोजीशन में किसी भी तरह से आगे बढ़ने पर एक्शन लिया जा सकता है। उनके खिलाफ गाइडलाइन के तहत पेनाल्टी या अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। सेबी ने पहले से ही इसके लिए गाइडलाइन जारी कर रखी है। इसी के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी है। शुक्रवार को बीएसई और एनएसई दोनों के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।