उभरते एशियाई बाजारों में परिवहन क्षेत्र की हरित पूंजी की मांग 2030 तक हो सकती है 1300 अरब डॉलर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Sep, 2024 03:19 PM

transport sector s green capital demand in emerging asian markets

दक्षिण तथा दक्षिण पूर्व एशिया के उभरते बाजारों में परिवहन क्षेत्र इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि 2030 तक इसकी हरित पूंजी मांग 1300 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है। उभरते एशिया में किफायती इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को बढ़ावा देने पर शुक्रवार को जारी की...

सिंगापुरः दक्षिण तथा दक्षिण पूर्व एशिया के उभरते बाजारों में परिवहन क्षेत्र इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि 2030 तक इसकी हरित पूंजी मांग 1300 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है। उभरते एशिया में किफायती इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को बढ़ावा देने पर शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में उभरते एशिया के निम्न आय वाले बाजारों में इलेक्ट्रिक परिवहन के लिए किफायती प्रवेश बिंदुओं को रेखांकित किया गया। यह रिपोर्ट निवेशकों लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स और टेमासेक के साथ-साथ इलेक्ट्रिक परिवहन कंपनियों महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड और बैटरी स्मार्ट द्वारा न्यूयॉर्क शहर में जलवायु सप्ताह से पहले जारी की गई। 

रिपोर्ट के अनुसार, उभरते एशिया में परिवहन के लिए अनुमानित हरित पूंजी की मांग (1300 अरब अमेरिकी डॉलर), ऊर्जा (400 अरब अमेरिकी डॉलर) और खाद्य (350 अरब अमेरिकी डॉलर) क्षेत्रों की संयुक्त पूंजी मांग से अधिक है। महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमन मिश्रा ने कहा, ‘‘जैसा कि हम विद्युतीकरण को आगे बढ़ा रहे हैं, हम अपने ग्राहकों जिनमें से कई सूक्ष्म उद्यमी हैं उनके जीवन को बेहतर बनाने तथा सतत व लागत प्रभावी समाधान प्रदान करके कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में भारत की यात्रा का समर्थन करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।'' बैटरी स्मार्ट के सह-संस्थापक एवं सीईओ पुलकित खुराना ने कहा, ‘‘दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्व एशिया में हम ईवी क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देख रहे हैं.... ''  
 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!