5 साल में 9,588.78% का जबरदस्त रिटर्न, निवेशकों की दौलत हुई कई गुना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Feb, 2025 04:38 PM

tremendous return of 9 588 78 in 5 years wealth increased manifold

मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयरों में 6 फरवरी को 5% की तेजी आई और यह बीएसई पर ₹854.55 के अपर सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप ₹12,800 करोड़ हो गया है। यह स्टॉक पिछले 5 वर्षों में 9,588.78% का जबरदस्त रिटर्न दे...

बिजनेस डेस्कः मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयरों में 6 फरवरी को 5% की तेजी आई और यह बीएसई पर ₹854.55 के अपर सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप ₹12,800 करोड़ हो गया है। यह स्टॉक पिछले 5 वर्षों में 9,588.78% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है, जबकि पिछले एक साल में ही इसमें 164% की बढ़त देखी गई है। कंपनी हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के निर्माण में सक्रिय है।

अगर किसी निवेशक ने 6 फरवरी 2020 को इस शेयर में ₹25,000 लगाए होते और अब तक होल्ड किया होता, तो उसका निवेश ₹24 लाख हो गया होता। इसी तरह, ₹50,000 के ₹48 लाख, ₹1 लाख के ₹97 लाख, और ₹1.25 लाख के निवेश की वैल्यू ₹1 करोड़ से अधिक हो गई होती।

3 साल में 1875.84 प्रतिशत रिटर्न

बीएसई के डेटा के मुताबिक, Transformers & Rectifiers India का शेयर 3 साल में 1875.84 प्रतिशत चढ़ा है। इस रिटर्न ने किसी ट्रेडर के 3 साल पहले लगाए गए 50000 रुपए को लगभग 10 लाख रुपए और 1 लाख रुपए को लगभग 20 लाख रुपए बना दिया होगा। शेयर ने पिछले 2 वर्षों में 1183 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल 2025 में शेयर अब तक 28 प्रतिशत सस्ता हो चुका है।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 253% बढ़ा

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 253 प्रतिशत बढ़कर करीब 55.48 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले मुनाफा 15.72 करोड़ रुपए था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 54.73 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। दिसंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 559.36 करोड़ रुपए हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 369.35 करोड़ रुपए था। कुल खर्च बढ़कर 494.59 करोड़ रुपए के रहे, जो एक साल पहले समान तिमाही में 350.44 करोड़ रुपए के थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!