Breaking




Indian Currency strong: रुपए में शानदार तेजी, डॉलर के मुकाबले आया इस लेवल पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Apr, 2025 11:18 AM

tremendous rise in rupee it came to the level against dollar

विदेशी पूंजी प्रवाह में तेजी और वैश्विक तनाव कम होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 27 पैसे मजबूत होकर 84.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारत के विनिर्माण व औद्योगिक उत्पादन दोनों में तीन प्रतिशत की वृद्धि...

बिजनेस डेस्कः विदेशी पूंजी प्रवाह में तेजी और वैश्विक तनाव कम होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 27 पैसे मजबूत होकर 84.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारत के विनिर्माण व औद्योगिक उत्पादन दोनों में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो घरेलू मांग की स्थिति को दर्शाता है। इसके अलावा विदेशी पूंजी प्रवाह में उछाल से घरेलू बाजारों में मजबूत तेजी ने भावनाओं को और बढ़ावा दिया। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.06 पर खुला। फिर बढ़त के साथ 84.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 27 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को 18 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.23 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.18 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत चढ़कर 65.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 404.00 अंक की बढ़त के साथ 80,622.37 अंक पर जबकि निफ्टी 115.40 अंक चढ़कर 24,443.90 अंक पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,474.10 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि फरवरी में मासिक आधार पर मामूली रूप से बढ़कर मार्च 2025 में तीन प्रतिशत हो गई, जो इससे पहले फरवरी में 2.7 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। हालांकि, मार्च में वार्षिक आधार पर वृद्धि घटी है। मार्च 2024 में यह आंकड़ा 5.5 प्रतिशत था। सालाना आधार पर विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों का प्रदर्शन खराब रहा।  

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!