Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Mar, 2025 12:55 PM

वैश्विक बाजारों में मजबूती और चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ते आशावाद के बीच भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार (18 मार्च) को जबरदस्त तेजी दर्ज की। फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर में जमकर खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार नई ऊंचाई की ओर बढ़ा।
बिजनेस डेस्कः वैश्विक बाजारों में मजबूती और चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ते आशावाद के बीच भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार (18 मार्च) को जबरदस्त तेजी दर्ज की। फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर में जमकर खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार नई ऊंचाई की ओर बढ़ा।
सेंसेक्स ने लगाई छलांग
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 74,608 के स्तर पर खुला, जो सोमवार के 74,169 के क्लोजिंग स्तर से काफी ऊपर था। दोपहर 12:30 बजे तक सेंसेक्स 808.42 अंक या 1.09% उछलकर 74,978.37 पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी-50 (Nifty 50) भी तेजी के साथ खुला और दोपहर 12:30 बजे तक 253.80 अंक या 1.13% बढ़कर 22,762.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
क्या है तेजी की वजह?
उचित वैल्यूएशन पर खरीदारीः हालिया करेक्शन के बाद, निवेशकों ने बड़ी पूंजी वाले शेयरों में खरीदारी बढ़ाई है। निफ्टी 50 का प्राइस-इनकम रेश्यो (P/E) 20 पर पहुंच गया है, जो तीन महीनों के निचले स्तर के करीब है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।
आर्थिक सुधार की उम्मीदेंः मौजूदा मैक्रोइकोनॉमिक संकेतकों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में कंपनियों की आय में सुधार होगा, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।
महंगाई में गिरावट और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का महंगाई लक्ष्य 4% है, और हालिया आंकड़े इससे नीचे आ रहे हैं। इससे उम्मीदें बढ़ी हैं कि केंद्रीय बैंक ग्रोथ सपोर्ट पर ध्यान केंद्रित कर सकता है और भविष्य में ब्याज दरों में कटौती संभव हो सकती है।
अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक चिंताओं का सीमित असरः ट्रम्प के टैरिफ को लेकर निवेशकों में कुछ चिंता जरूर है लेकिन भारतीय बाजार पर इसके सीमित प्रभाव की संभावना को देखते हुए यह चिंता फिलहाल हावी नहीं हुई है।