mahakumb

औंधे मुंह गिरी ट्रंप की मीम कॉइन $TRUMP, ऑल टाइम हाई के मुकाबले आधी भी नहीं रही कीमत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jan, 2025 06:25 PM

trump meme coin fell by 65  after a 8000 rise investors suffered losses

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीम कॉइन $TRUMP पिछले कुछ दिनों में लगातार गिरावट का सामना कर रही है। इसे पिछले हफ्ते शुक्रवार को लॉन्च किया गया था और लॉन्च होते ही इसने क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में हड़कंप मचाया। शुरुआत में इस कॉइन ने केवल कुछ...

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीम कॉइन $TRUMP पिछले कुछ दिनों में लगातार गिरावट का सामना कर रही है। इसे पिछले हफ्ते शुक्रवार को लॉन्च किया गया था और लॉन्च होते ही इसने क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में हड़कंप मचाया। शुरुआत में इस कॉइन ने केवल कुछ घंटों में करीब 8000 फीसदी का इजाफा किया था लेकिन अब यह अपने उच्चतम स्तर से 60 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुकी है।

क्या थी ऑल टाइम हाई वैल्यू? 

$TRUMP मीम कॉइन की ओपनिंग लगभग 7 डॉलर प्रति कॉइन से हुई थी। कुछ ही समय में इसकी कीमत 73 डॉलर तक पहुंच गई थी, जो कि इसका ऑल टाइम हाई था। इसके बाद इस कॉइन में तेजी से गिरावट आई और अब यह उस उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ चुकी है।

अभी क्या स्थिति है? 

शनिवार शाम को $TRUMP की कीमत लगभग 26 डॉलर थी। इस गिरावट के बावजूद, लॉन्च से लेकर अब तक इसमें करीब 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, अपने ऑल टाइम हाई से यह करीब 65 प्रतिशत नीचे है। ऐसे में, जिन्होंने इसकी शुरुआत में तेजी को देखकर निवेश किया था, उन्हें अब तक काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

क्या है ट्रंप की मीम कॉइन? 

$TRUMP एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसे ट्रंप ने अपने शपथग्रहण से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लॉन्च किया था। यह सोलाना-बेस्ड मीम कॉइन है और इसकी शुरुआत ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ट्रुथ सोशल और एक्स पर हुई थी। यह कॉइन ट्रंप के "फाइट, फाइट, फाइट" थीम से प्रेरित है और 200 मिलियन कॉइन के साथ लॉन्च किया गया। मीम कॉइन्स वे क्रिप्टोकरेंसी होते हैं जो इंटरनेट पर वायरल होने वाले मीम्स से प्रेरित होते हैं और इनमें आमतौर पर ह्यूमर वाले पात्र होते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!