Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Feb, 2025 11:29 AM
![trump s warning frightened the market investors anxiety increased](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_29_150790302market-ll.jpg)
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप ने इस हफ्ते कई देशों पर नए टैक्स...
बिजनेस डेस्कः सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप ने इस हफ्ते कई देशों पर नए टैक्स लगाने की चेतावनी दी है, जिसका असर दुनियाभर के बिजनेस पर पड़ने की आशंका है जिस वजह से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
सुबह करीब 10.12 बजे BSE सेंसेक्स 616.74 अंक यानी 0.79% की गिरावट के साथ 77,243.45 अंक पर था। वहीं Nifty50 इंडेक्स 191.40 अंक यानी 0.81% की गिरावट के साथ 23,368.55 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, NTPC, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक में गिरावट देखी गई। वहीं M&M, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स और SBI के शेयरों में शुरुआती बढ़त दर्ज की गई।
इस गिरावट के बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 5.15 लाख करोड़ रुपए कम होकर 418.78 लाख करोड़ रुपए रह गया। अलग-अलग शेयरों की बात करें तो VA Tech Wabag के शेयरों में 13.5% की तेजी आई। कंपनी को सऊदी अरब के रियाद में इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के लिए 3,251 करोड़ रुपए (317 मिलियन डॉलर) का ऑर्डर मिला है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो Nifty FMCG और PSU Bank को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में खुले। मेटल, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स 1-2% तक नीचे थे।
बाजार में गिरावट के ये भी हैं कारण
- विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा।
- अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
- अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत चढ़कर 75.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
- शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 470.39 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
रुपए में गिरावट
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सभी इस्पात और एल्यूमीनियम आयातों पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद डॉलर सूचकांक 108 पर पहुंच गया।
ट्रंप के फैसले से वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि चीन के भी पारस्परिक शुल्क लागू हो गए हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.94 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 87.95 के सर्वकालिक निचले स्तर तक फिसल गया, जो पिछले बंद भाव से 45 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.50 पर बंद हुआ था।