Stock Market Crash: बाजार में आई सुनामी से निवेशकों के 6 लाख करोड़ बर्बाद, बिखर गए ये स्टॉक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 05:24 PM

tsunami in the market sank 6 lakh crores of investors

सोमवार को स्टॉक मार्केट में भारी-भरकम गिरावट की वजह से निवेशकों के 6.08 लाख करोड़ रुपए डूब गए। सिर्फ आज की इस गिरावट की वजह से सेंसेक्स में लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 6.08 लाख करोड़ रुपए घटकर 442.02 लाख करोड़ रुपए रह गया। आज सेंसेक्स 941.88 अंकों...

बिजनेस डेस्कः सोमवार को स्टॉक मार्केट में भारी-भरकम गिरावट की वजह से निवेशकों के 6.08 लाख करोड़ रुपए डूब गए। सिर्फ आज की इस गिरावट की वजह से सेंसेक्स में लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 6.08 लाख करोड़ रुपए घटकर 442.02 लाख करोड़ रुपए रह गया। आज सेंसेक्स 941.88 अंकों की भारी गिरावट के साथ 78,782.24 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी 309.00 अंकों की गिरावट के साथ 23,995.35 अंकों पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: एक ऑर्डर मिलेने के बाद इस कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में दिया 4975% रिटर्न

3 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता के कारण ये गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट अपने 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। आज की ये गिरावट 3 अक्टूबर से लेकर अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट है। सोमवार को सेंसेक्स समेत निफ्टी 50 की भी आधे से ज्यादा कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। जहां सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 की भी 50 में से 42 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स की इन कंपनियों में दर्ज की गई सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में शामिल अडानी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे ज्यादा 3.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.77 प्रतिशत, सनफार्मा 2.68 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.59 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.44 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.31 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.15 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.08 प्रतिशत और टाइटन के शेयर 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, 13% चढ़ा भाव

निफ्टी की कंपनियों का भी रहा बुरा हाल

इसी तरह, निफ्टी 50 में शामिल हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सबसे ज्यादा 4.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा Grasim के शेयर 3.96 प्रतिशत, बजाज ऑटो के शेयर 3.46 प्रतिशत, बीपीसीएल के शेयर 3.05 प्रतिशत, आयशर मोटर्स के शेयर 2.49 प्रतिशत, हिंडाल्को के शेयर 2.45 प्रतिशत, कोल इंडिया के शेयर 2.36 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!