Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Mar, 2025 04:16 PM

केंद्र सरकार ने बुधवार को असम के नामरूप में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BVFCL) में एक नए ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह संयंत्र प्रति वर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन (LMT) यूरिया का उत्पादन करेगा और...
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने बुधवार को असम के नामरूप में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BVFCL) में एक नए ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह संयंत्र प्रति वर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन (LMT) यूरिया का उत्पादन करेगा और इसे ₹10,601.40 करोड़ की अनुमानित लागत से विकसित किया जाएगा।
इस परियोजना को नए निवेश नीति, 2012 (संशोधित 7 अक्टूबर, 2014) के तहत 70:30 के ऋण-इक्विटी अनुपात में एक संयुक्त उद्यम (JV) के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा। नामरूप-IV परियोजना को चार वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (NFL) को विशेष स्वीकृति
मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (NFL) को 18 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी की अनुमति दी है, जो कि सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) के दिशानिर्देशों की सीमा से अधिक है। इसके अलावा, इंटर-मिनिस्ट्रियल कमेटी (IMC) का गठन किया जाएगा, जो नामरूप-IV उर्वरक संयंत्र की स्थापना की निगरानी करेगा।
इक्विटी वितरण
इस संयुक्त उद्यम में इक्विटी का वितरण निम्नानुसार होगा:
असम सरकार – 40%
BVFCL – 11% (भौतिक संपत्तियों के रूप में योगदान)
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) – 13%
राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (NFL) – 18%
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) – 18%