Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jan, 2025 05:09 PM
भारत में डिजिटल लेन-देन की तेजी से वृद्धि के साथ-साथ साइबर फ्रॉड के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे लोग एक तरह के धोखाधड़ी से अवगत हो रहे हैं, नए तरीके सामने आ रहे हैं। इस समय यूपीआई के जरिए होने वाले धोखाधड़ी के मामलों में भी तेज़ी आई है।...
बिजनेस डेस्कः भारत में डिजिटल लेन-देन की तेजी से वृद्धि के साथ-साथ साइबर फ्रॉड के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे लोग एक तरह के धोखाधड़ी से अवगत हो रहे हैं, नए तरीके सामने आ रहे हैं। इस समय यूपीआई के जरिए होने वाले धोखाधड़ी के मामलों में भी तेज़ी आई है। यदि आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अत्यधिक सतर्क रहना होगा। भारत में लाखों लोग रोजाना यूपीआई के माध्यम से लेनदेन करते हैं, जिससे करोड़ों रुपए का लेन-देन होता है।
SBI ने जारी की चेतावनी
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक टेक्स्ट मैसेज कर चेतावनी दी है और सतर्क रहने की अपील की है। एसबीआई ने मैसेज में लिखा है, ''प्रिय एसबीआई ग्राहक, अप्रत्याशित डिपॉजिट के बाद तत्काल पैसे वापस करने वालेस अनुरोधों से सावधान रहें। सत्यापन के बिना कलेक्ट यूपीआई रिक्वेस्ट को अप्रूव न करें।''
UPI के नाम से कैसे हो रहा है फ्रॉड
दरअसल, ऐप स्टोर पर कई फर्जी यूपीआई ऐप्स उपलब्ध हो गए हैं, जो दिखने में बिल्कुल असली यूपीआई की तरह ही हैं। साइबर अपराधी इन फर्जी ऐप्स के जरिए आपके नंबर पर एक ट्रांजैक्शन करेंगे और इसका एक स्क्रीनशॉट ले लेंगे। इसके बाद वे आपके नंबर पर आप ही के बैंक के नाम से एक फर्जी मैसेज भेजेंगे कि यूपीआई के जरिए आपके खाते में पैसे प्राप्त हुए हैं। अब ये अपराधी आपको स्क्रीनशॉट और मैसेज का हवाला देकर कॉल करेंगे और बोलेंगे कि उन्होंने गलती से आपके नंबर पर यूपीआई से पैसे भेज दिए हैं। इसके बाद वे आपको अपना यूपीआई नंबर देकर जल्द से जल्द पैसे वापस मांगेंगे।
UPI इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो सावधान हो जाएं। ऐसा होने पर सबसे पहले तो आपको जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना है। अब आपको यूपीआई के साथ जुड़ा अपना बैंक खाता चेक करना है कि क्या सच में आपके पास पैसा आया है या नहीं। अगर आपके पास पैसे नहीं आए हैं तो सीधे साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और शिकायत दर्ज करें।