Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Feb, 2025 04:44 PM
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट के बाद अनिल अग्रवाल ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी साझा की है।
बिजनेस डेस्कः वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट के बाद अनिल अग्रवाल ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी साझा की है।
अनिल अग्रवाल ने कहा कि बजट से एकदम सही कदम उठाया गया है। 12 लाख रुपए प्रति वर्ष तक की इनकम को पूरी तरह से टैक्स मुक्त (Income Tax) करके मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। इससे 24 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स का बोझ भी काफी कम हो गया है। हमने एक विश्व स्तरीय टैक्स प्रणाली की ओर निर्णायक कदम उठाया है जो सरल, पारदर्शी और टैक्सपेयर्स के लिए अनुकूल होगी।
मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग को मिलेगा बढ़ावा
टैक्स सुधार से अर्थव्यवस्था (Economy) के बाकी हिस्सों में भी असर दिखाई देने वाला है। इससे मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग को बहुत बड़ा बढ़ावा मिलेगा। अनिल अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि माइनिंग अगले 5 सालों में ट्रांसफॉर्मेशन रिफॉर्म के लिए पहचाने गए 6 डोमेन में से एक है।
एग्रीकल्चर भी है प्राथमिकता
माइनिंग के साथ- साथ एग्रीकल्चर भी प्राथमिकता है, खासतौर पर खाने के तेल (Edible Oil) जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लक्ष्य के साथ।
माइनिंग, एग्रीकल्चर, मैन्युफैक्चरिंग करेंगे मदद
माइनिंग, एग्रीकल्चर, मैन्युफैक्चरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स सहित, जो सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है) सभी घरेलू प्रोडक्शन बढ़ाने, आयात कम करने और भारत में लाखों अच्छी नौकरियां पैदा करने में मदद कर सकते हैं।
PM Modi और वित्त मंत्री को दी बधाई
अनिल अग्रवाल ने कहा कि मैं एक दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को बधाई देता हूं, जिसने मजबूत कंजम्पशन ग्रोथ और निवेश की सही जुगलबंदी को प्रेरित किया है - जो ViksitBharat की कुंजी है।