mahakumb

October 2024 में वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी, देखें FADA की रिपोर्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Nov, 2024 03:04 PM

vehicle sales increased in october 2024 see shocking figures

मजबूत त्योहारी मांग से देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री अक्तूबर, 2024 में सालाना आधार पर 32.14 फीसदी बढ़कर 28,32,944 इकाई पहुंच गई। खास बात है कि आकर्षक त्योहारी ऑफर, नए मॉडल पेश होने, बेहतर उपलब्धता व ग्रामीण मांग से यात्री और दोपहिया समेत सभी...

बिजनेस डेस्कः मजबूत त्योहारी मांग से देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री अक्तूबर, 2024 में सालाना आधार पर 32.14 फीसदी बढ़कर 28,32,944 इकाई पहुंच गई। खास बात है कि आकर्षक त्योहारी ऑफर, नए मॉडल पेश होने, बेहतर उपलब्धता व ग्रामीण मांग से यात्री और दोपहिया समेत सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।

अक्तूबर, 2023 में खुदरा बाजार में कुल 21,43,929 गाड़ियां बिकी थीं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, हाल के महीनों में चुनौतियों का सामना करने वाले यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 32.38 फीसदी और मासिक आधार पर 75 फीसदी बढ़ी। इस दौरान कुल 4,83,159 यात्री वाहन बिके।

कर संग्रह में 33% बढ़ोतरी

वाहनों की बिक्री में तेजी से रोड टैक्स संग्रह में भी मासिक और सालाना आधार पर क्रमशः 33.4 फीसदी व 63.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। अक्तूबर में रोड टैक्स के रूप में कुल 9,707 करोड़ रुपये का संग्रह किया गया। यह आंकड़ा अक्तूबर, 2023 में 7,278 करोड़ और सितंबर, 2024 में 5,947 करोड़ था।

दोपहिया वाहनों में 36% उछाल

पिछले महीने कुल 20,65,095 दोपहिया बिके। यह एक साल पहले की समान अवधि में बिके 15,14,634 दोपहिया वाहनों से 36.35 फीसदी अधिक है।
तिपहिया वाहनों की बिक्री 11.45 फीसदी बढ़कर 1,22,846 इकाई पहुंच गई।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 6.37 फीसदी व ट्रैक्टर में 3.08 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!