11% प्रीमियम पर लिस्ट हुए Ventive Hospitality के शेयर, IPO को मिला 10 गुना सब्सक्रिप्शन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Dec, 2024 11:41 AM

ventive hospitality shares listed at 11 premium

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) ने शेयर बाजार में दमदार एंट्री की है। BSE पर इसके शेयर 11.69% प्रीमियम के साथ ₹718.15 पर और NSE पर 11.35% प्रीमियम के साथ ₹716 पर लिस्ट हुए। आईपीओ में कंपनी के शेयर का इश्यू...

बिजनेस डेस्कः हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) ने शेयर बाजार में दमदार एंट्री की है। BSE पर इसके शेयर 11.69% प्रीमियम के साथ ₹718.15 पर और NSE पर 11.35% प्रीमियम के साथ ₹716 पर लिस्ट हुए। आईपीओ में कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस ₹643 तय किया गया था। पब्लिक इश्यू का कुल साइज 1600 करोड़ रुपए था।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में आई और तेजी

अच्छी लिस्टिंग के बाद वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी के शेयरों में और तेजी देखने को मिली है। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर लिस्टिंग के बाद BSE में 2 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 739.45 रुपए पर पहुंच गए हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 739.40 रुपए पर जा पहुंचे हैं। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 20 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 24 दिसंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.59 पर्सेंट थी, जो कि अब 88.98 पर्सेंट रह गई है।

कंपनी के आईपीओ पर लगा 10 गुना से ज्यादा दांव

वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ (Ventive Hospitality IPO) टोटल 10.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 6.19 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 10.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 14.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 23 शेयर थे यानी रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ की एक लॉट के लिए 14,789 रुपए का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

क्या करती है कंपनी

वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) की शुरुआत फरवरी 2002 में हुई है। कंपनी हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में है। कंपनी प्राथमिक रूप से बिजनेस और लीजर सेगमेंट्स पर फोकस करती है। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का फोकस हाई-इंड लग्जरी होटल्स और रिजॉर्ट्स डिवेलप और मैनेज करने पर है। 30 सितंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी के पास भारत और मालदीव में 11 ऑपरेशनल हॉस्पिटैलिटी एसेट्स हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!