Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Feb, 2025 01:30 PM

भारत में वेंचर कैपिटल (VC) फंडिंग ने जनवरी 2025 में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। ग्लोबलडेटा (GlobalData) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में VC फंडिंग सालाना आधार (YoY) पर 69.7% बढ़कर $883.2 मिलियन पहुंच गई, जो पिछले साल जनवरी में $520.5 मिलियन थी। इस...
बिजनेस डेस्कः भारत में वेंचर कैपिटल (VC) फंडिंग ने जनवरी 2025 में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। ग्लोबलडेटा (GlobalData) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में VC फंडिंग सालाना आधार (YoY) पर 69.7% बढ़कर $883.2 मिलियन पहुंच गई, जो पिछले साल जनवरी में $520.5 मिलियन थी। इस दौरान डील की संख्या भी 40.9% बढ़कर 131 हो गई, जबकि पिछले साल जनवरी में यह 93 थी।
स्टार्टअप्स में निवेशकों का भरोसा बढ़ा
ग्लोबलडेटा के लीड एनालिस्ट औरो ज्योति बोस ने कहा, "भारतीय स्टार्टअप न केवल अधिक VC डील हासिल कर रहे हैं, बल्कि वे पहले से अधिक पूंजी जुटाने में भी सक्षम हो रहे हैं। इससे बाजार में निवेशकों का बढ़ता भरोसा झलकता है।" उन्होंने यह भी बताया कि भारत VC फंडिंग के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच बाजारों में शामिल है।
जनवरी 2025 में भारत में हुई कुछ प्रमुख VC डील
- Infra.Market (बिल्डिंग मैटेरियल प्लेटफॉर्म) – $121 मिलियन
- Neuberg Diagnostics (डायग्नोस्टिक सर्विस प्रोवाइडर) – $109.4 मिलियन
- Leap Finance (एजुकेशन फाइनेंसिंग कंपनी) – $60 मिलियन
भारत ने चीन को पछाड़ा
ग्लोबलडेटा के विश्लेषण के अनुसार, जनवरी में भारत की वैश्विक VC डील्स में हिस्सेदारी 9.9% रही, जबकि डील वैल्यू के मामले में भारत की भागीदारी 3.6% रही। बोस ने बताया, "भारत की तुलना में चीन में VC डील वॉल्यूम में 31.9% की गिरावट आई है और कुल डील वैल्यू लगभग स्थिर रही है। इससे साफ है कि भारत एशिया के स्टार्टअप इकोसिस्टम में तेजी से उभर रहा है।"
भारत में VC फंडिंग का यह उछाल स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है, जिससे देश की नवाचार और उद्यमिता संस्कृति को और मजबूती मिलेगी।