EPFO Alert: नौकरीपेशा सावधान! EPFO ने कर्मचारियों को दी ये चेतावनी, अनदेखा किया तो हो सकता है नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Jan, 2025 04:48 PM

very important news for epfo  members do not share such information

अगर आप नौकरीपेशा हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हाल के दिनों में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने सभी सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। संगठित...

बिजनेस डेस्कः अगर आप नौकरीपेशा हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हाल के दिनों में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने सभी सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे अपने ईपीएफओ खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी जैसे- यूएएन नंबर, पासवर्ड, पैन, आधार, बैंक खाते की डिटेल्स या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें।

EPFO ने शेयर किया पोस्ट

ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कभी भी किसी कर्मचारी से उनके खाते से जुड़ी कोई भी डिटेल नहीं मांगता है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति खुद को ईपीएफओ का कर्मचारी बताकर आपको फोन कॉल, मैसेज, वॉट्सऐप, ईमेल आदि के जरिए आपके ईपीएफओ खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां- यूएएन नंबर, पासवर्ड, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, ओटीपी पूछता है तो उसे कोई भी जानकारी न दें। 

PunjabKesari

बिना देरी किए दर्ज कराएं शिकायत

दरअसल, ये साइबर अपराधियों की चाल होती है और वे आपके ईपीएफ खाते में जमा सालों के खून-पसीने की कमाई को उड़ा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति खुद को ईपीएफओ का कर्मचारी बताकर आपसे यूएएन नंबर, पासवर्ड, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, ओटीपी पूछता है तो बिना देर किए इसकी शिकायत करें। इसके साथ ही इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि अपने ईपीएफ अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए साइबर कैफे या किसी पब्लिक डिवाइस का इस्तेमाल न करें। 

ईपीएफओ खाते से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए हमेशा अपने पर्सनल डिवाइस जैसे- लैपटॉप, कंप्यूटर, टैब या मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल करें। बताते चलें कि ईपीएफओ अपनी वेबसाइट के जरिए भी कर्मचारियों को लगातार साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने के उपाय बता रहा है।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!