वायकॉम18 मीडिया बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी कंपनी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jan, 2025 03:17 PM

viacom18 media becomes a subsidiary of reliance industries

मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वायाकॉम18 मीडिया 24.61 करोड़ से अधिक अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) को समतुल्य संख्या के शेयरों में परिवर्तित करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी बन गई है। इससे...

नई दिल्लीः मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वायाकॉम18 मीडिया 24.61 करोड़ से अधिक अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) को समतुल्य संख्या के शेयरों में परिवर्तित करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी बन गई है। इससे पहले वायाकॉम18मीडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की अनुषंगी कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी थी। अरबपति मुकेश अंबानी अगुवाई वाली आरआईएल ने 30 दिसंबर को नेटवर्क 18 के शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 24,61,33,682 सीसीपीएस को शेयरों परिवर्तित कर दिया। 

आरआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ परिणामस्वरूप वायाकॉम18 30 दिसंबर, 2024 से कंपनी की अनुषंगी कंपनी बन गई है और अब वह नेटवर्क18 की अनुषंगी कंपनी नहीं है। कंपनी को 30 दिसंबर, 2024 को वायाकॉम18 से शेयरों के आवंटन की सूचना मिली।'' इससे पहले, आरआईएल के पास वायकॉम 18 मीडिया में पूर्णतः विनिवेश के आधार पर 70.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें 5,57,27,821 शेयर और 24,61,33,682 सीसीपीएस शामिल थे। वायाकॉम18, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (नेटवर्क18) की एक महत्वपूर्ण अनुषंगी कंपनी थी। आरआईएल ने कहा कि इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नेटवर्क18 का वायकॉम18 पर नियंत्रण समाप्त हो गया है।  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!