Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2024 05:20 PM
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 13 जून को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए करीब 166 करोड़ नए शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये शेयर 14.80 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचे जाएंगे और इस तरीके से कंपनी को कुल मिलाकर 2,458 करोड़ रुपए तक...
नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 13 जून को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए करीब 166 करोड़ नए शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये शेयर 14.80 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचे जाएंगे और इस तरीके से कंपनी को कुल मिलाकर 2,458 करोड़ रुपए तक मिलने की उम्मीद है।
रेगुलेटरी फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपए के 102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी। वहीं, एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 938 करोड़ रुपए के 63.37 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।
वोडाफोन आइडिया ने ये भी बताया कि कंपनी के बोर्ड ने इन मामलों को मंजूरी दिलाने के लिए 10 जुलाई को एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग आयोजित करने की भी स्वीकृति दे दी है। बता दें कि बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 13 जून को 2.25 फीसदी नीचे 16.07 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
वहीं, मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले ऋणदाताओं के एक संघ ने दूरसंचार कंपनी को 14,000 करोड़ रुपए के ऋण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कंपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने सहित कई उपायों के जरिए अपने घाटे को कम करने की कोशिश कर रही है।
पिछले महीने वोडाफोन आइडिया ने मार्च तिमाही में घाटे का आंकड़ा बढ़कर ₹7,675 करोड़ बताया था। कंपनी का कहना है कि ब्याज और वित्तीय लागत बढ़ने की वजह से घाटा हुआ है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो कंपनी का घाटा ₹31,238.4 करोड़ रहा है, जो कि पिछले साल के ₹29,301.1 करोड़ से ज्यादा है। हालांकि, कंपनी की सालाना आय में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो 1.1% बढ़कर ₹42,651.7 करोड़ हो गई है।