Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jan, 2018 08:08 PM
![vodafone users can buy 4g smartphone for just 999](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2018_1image_20_08_15060157524jan-7-ll.jpg)
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। इसके तहत वह प्रीपेड उपभोक्ताओं को 999 रुपए में शुरुआती 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी
नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। इसके तहत वह प्रीपेड उपभोक्ताओं को 999 रुपए में शुरुआती 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी।
जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट के ‘माई फस्र्ट 4जी स्मार्टफोन’ अभियान के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के माध्यम से वोडाफोन फ्लिपकार्ट के अभियान के तहत शुरूआती स्तर के 4जी स्मार्टफोन्स की चुनिंदा रेंज पर आकर्षक कैश बैक ऑफर देगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 36 महीने तक कम से कम 150 रुपए प्रति माह का रीचार्ज करना होगा।
यह रीचार्ज किसी भी राशि में इस तरह किया जा सकता है कि महीने का कुल रीचार्ज रु 150 हो। बाद में 18वें महीने के अंत में उपभोक्ता को 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा तथा अगले 18 महीनों के बाद 1,100 रुपए का कैशबेक मिलेगा। इस तरह उपभोक्ता कुल 2000 रुपए के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
कैशबैक उपभोक्ता के वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में आ जाएगा, जिसका इस्तेमाल वे अपनी सुविधानुसार डिजिटल लेनदेन या नकद निकासी के लिए कर सकते हैं।