Waaree Energies IPO को पहले दिन मिला तगड़ा रिस्पॉन्स, जानें कितना हुआ सब्सक्राइब

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Oct, 2024 04:18 PM

waaree energies ipo got a strong response on the first day

सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड का IPO आज 21 अक्टूबर से खुल गया। इसे रिटेल इनवेस्टर्स और NII से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी इससे 4,321.44 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO शाम 4 बजे तक 3 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। नॉन...

बिजनेस डेस्कः सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड का IPO आज 21 अक्टूबर से खुल गया। इसे रिटेल इनवेस्टर्स और NII से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी इससे 4,321.44 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO शाम 4 बजे तक 3 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 7 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3 गुना भर चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को अभी तक कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.44 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Waaree Energies IPO में 23 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी ने 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 1,276.93 करोड़ रुपए जुटाए। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 अक्टूबर को होगी। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है।

कितना प्राइस बैंड और लॉट साइज

बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1427-1503 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 9 शेयर रखा गया है। वारी एनर्जीज के IPO में 3,600 करोड़ रुपए के 2.4 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और ITI कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

कंपनी के प्रमोटर हितेश चिमनलाल दोशी, वीरेन चिमनलाल दोशी, पंकज चिमनलाल दोशी और वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है। वारी एनर्जीज के पास सोलर पीवी मॉड्यूल की एक बड़ी ऑर्डर बुक है।

लिस्टिंग पर डबल हो सकते हैं पैसे

ग्रे मार्केट में वारी एनर्जीज के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 1503 रुपए के ऊपर 1480 रुपये या 98.47% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयरों की लिस्टिंग 2983 रुपए के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Waaree Energies की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में Waaree Energies का रेवेन्यू 70% बढ़कर 11,632.76 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले यह 6,860.36 करोड़ रुपए था। शुद्ध मुनाफा 155% की वृद्धि के साथ 1,274.38 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 500.28 करोड़ रुपए था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,496.41 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 401.13 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!