इन रेलवे स्टेशनों पर हुआ वेटिंग रूम का मेकओवर, सिर्फ 10 रुपए देकर AC में बिताएं वक्त

Edited By Supreet Kaur,Updated: 12 Oct, 2019 03:20 PM

waiting room started at these railway stations spend time in ac

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर पहले से और भी बेहतर इंतजाम में जुटी है। इसका बदला हुआ रूप नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर देखा जा सकता है। नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर यात्री वेटिंग ..

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर पहले से और भी बेहतर इंतजाम में जुटी है। इसका बदला हुआ रूप नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर देखा जा सकता है। नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर यात्री वेटिंग रूम का मेकओवर कर दिया गया है। इसमें यात्रियों सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है।
PunjabKesari
देना होगा चार्ज
सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर उत्तर रेलवे के वाणिज्यिक विभाग की एक पहल है। इस मेकओवर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ रुपए और निजामुद्दीन पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसके लिए प्रति घंटे के हिसाब से यात्रियों से चार्ज भी वसूला जाएगा। एसी वेटिंग रूम का उपयोग करने वाले लोगों को 10 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा। वहीं 5 से 12 वर्ष के बच्चों को 5 रुपए का शुल्क देना होगा। स्लीपर वेटिंग रूम का इस्तेमाल निशुल्क किया जा सकता है।
PunjabKesari
यात्रियों को होती थी परेशानी
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पहले वेटिंग रूम में कई समस्याएं थीं, जिनमें भीड़भाड़ और सुविधाओं की कमी शामिल थी। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, एसी वेटिंग रूम में यात्रियों द्वारा अनधिकृत प्रवेश और लंबे समय तक उपयोग किया जाता था। भीड़ ज्यादा होने से कूलिंग की समस्या रहती थी और उपलब्ध संसाधन उसे पूरा नहीं कर पाते थे।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!