HDFC Bank में क्या हुई गड़बड़ी? RBI ने लगा दिया 75 लाख का जुर्माना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Mar, 2025 11:03 AM

what went wrong in hdfc bank rbi imposed a fine of rs 75 lakh

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग नियमों के सही अनुपालन में खामियों के कारण HDFC बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक पर जुर्माना लगाया है। RBI के अनुसार, HDFC बैंक पर 75 लाख रुपए और पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68.20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग नियमों के सही अनुपालन में खामियों के कारण HDFC बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक पर जुर्माना लगाया है। RBI के अनुसार, HDFC बैंक पर 75 लाख रुपए और पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68.20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इन बैंकों ने कुछ बैंकिंग नियमों का सही तरह से पालन नहीं किया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

RBI की इस सख्ती से यह स्पष्ट है कि बैंकिंग सेक्टर में नियमों के अनुपालन को लेकर कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

KYC नियमों के उल्लंघन पर लगा जुर्माना

RBI के अनुसार, HDFC बैंक ने 'Know Your Customer' (KYC) से जुड़ी गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन नहीं किया, जिसके चलते बैंक पर 75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

वहीं, पंजाब एंड सिंध बैंक ने बड़े शेयर्ड रिस्क के लिए बनाई जाने वाली सेंट्रलाइज्ड रिपॉजिटरी, वित्तीय समावेश (Financial Inclusion) और बुनियादी बचत बैंक जमा खाता (BSBDA) से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया। इसके अलावा, लाभांश की घोषणा से जुड़ी आवश्यकताओं का पालन नहीं करने के चलते KLM Axiva Finvest पर भी 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

RBI के पास जुर्माना लगाने की शक्ति

आरबीआई देश में पूरे बैंकिंग सिस्टम के लिए नियामक का काम करता है। ऐसे में बैंकिंग गाइडलाइंस का पालन कराने की जिम्मेदारी उसी के पास है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि ऊपर बताए गए सभी मामलों में उसके पास जुर्माना लगाने की शक्ति है। बैंकों ने नियमों को ठीक से लागू नहीं किया, जो बैंकों का अपने ग्राहकों के प्रति पहला कर्तव्य होना चाहिए। इसलिए उन पर जुर्माना लगा है। हालांकि आरबीआई के बैंकों पर ये जुर्माना लगाने से ग्राहकों के लिए बैंकिंग कामकाज पर कोई असर नहीं होगा।

एक साल में 27% चढ़ा HDFC बैंक का शेयर

आज यानी गुरुवार (27 मार्च) को HDFC बैंक का शेयर 1% ऊपर 1825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक का शेयर एक महीने में 7.38%, 6 महीने में 4.20% और एक साल में 27% चढ़ा है। इसका मार्केट कैप 13.97 लाख करोड़ रुपए है।

20% गिरा पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर

पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर में आज मामूली गिरावट है, यह 44 पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में बैंक का शेयर 5.80% चढ़ा है जबकि बीते 6 महीने और एक साल में 20.45% और 21% गिरा है। PSB का मार्केट कैप 30 हजार करोड़ रुपए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!