Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jan, 2025 12:07 PM
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 1044.70 रुपए पर खुले और कुछ ही देर बाद 7% से अधिक गिरकर 1001.05 रुपए तक पहुंच गए। हालांकि, इंट्रा-डे...
बिजनेस डेस्कः वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 1044.70 रुपए पर खुले और कुछ ही देर बाद 7% से अधिक गिरकर 1001.05 रुपए तक पहुंच गए। हालांकि, इंट्रा-डे हाई 1058.70 रुपए पर दर्ज किया गया। यह शेयर पिछले 5 वर्षों में 31,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है।
तिमाही नतीजों का असर
दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17% घटकर 53.5 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 64.20 करोड़ रुपए था। हालांकि, कंपनी की इनकम में 12% की वृद्धि दर्ज हुई।
- दिसंबर 2022 तिमाही इनकम: 324 करोड़ रुपए
- दिसंबर 2023 तिमाही इनकम: 364 करोड़ रुपए
डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने निवेशकों के लिए 2 रुपए फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए 24 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
शेयर परफॉर्मेंस और लंबी अवधि का रिटर्न
बीते 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 46% की गिरावट आई है। हालांकि, लंबी अवधि में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है, पिछले 5 वर्षों में 31,000% से अधिक का रिटर्न दिया है।