mahakumb

IPO के लिए ऐतिहासिक रहा साल 2024, 90 कंपनियों ने जुटाए इतने लाख करोड़, जानें कैसा रहेगा 2025

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2024 12:55 PM

year 2024 was historic for ipo 90 companies raised so many lakh crores

2024 का साल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। शेयर बाजार में शानदार तेजी, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का ध्यान और अच्छी GDP ग्रोथ ने आईपीओ लाने वाली कंपनियों को बड़ी सफलता दिलाई। इस साल 90 कंपनियों ने IPO के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख...

बिजनेस डेस्कः 2024 का साल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। शेयर बाजार में शानदार तेजी, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का ध्यान और अच्छी GDP ग्रोथ ने आईपीओ लाने वाली कंपनियों को बड़ी सफलता दिलाई। इस साल 90 कंपनियों ने IPO के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपए जुटाए, जो भारतीय बाजार में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 भी आईपीओ के लिए शानदार साल रहेगा।

2024 का आईपीओ बाजार न केवल निर्गम लाने वाली कंपनियों की सफलता को दिखाता है, बल्कि निवेशकों के बढ़ते विश्वास को भी उजागर करता है। निवेशकों ने लिस्टिंग गेन के साथ-साथ लंबी अवधि में कंपनियों की क्षमताओं पर भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें: SEBI ने रोकी इस कंपनी की ट्रेडिंग, खुलते ही शेयरों में लगा लोअर सर्किट, सामने आया हैरान करने वाला मामला

इन बड़ी कंपनियों के आईपीओ का रहा शोर 

इस साल हुंदै मोटर इंडिया का आईपीओ ₹27,870 करोड़ के साथ देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ रहा। इसके बाद स्विगी का आईपीओ ₹11,327 करोड़, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का ₹10,000 करोड़, बजाज हाउसिंग फाइनेंस का ₹6,560 करोड़ और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ₹6,145 करोड़ का आईपीओ था। वहीं, विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ सबसे छोटा रहा, जिसका आकार सिर्फ ₹72 करोड़ था। 

2025 में भी IPO बाजार में रहेगी तेजी

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि नए साल में भी आईपीओ के जरिये धन जुटाने की गतिविधियों में तेजी रहेगी। अगले साल यानी 2025 में आईपीओ का आंकड़ा इस साल के आंकड़े को पार कर सकता है। इक्विरस के प्रबंध निदेशक और इक्विटी पूंजी बाजार के प्रमुख मुनीश अग्रवाल ने कहा कि 75 आईपीओ दस्तावेज इस समय मंजूरी के विभिन्न चरणों में हैं। इस आधार पर हमारा मानना है कि 2025 में कंपनियां आईपीओ के जरिये 2.5 लाख करोड़ रुपए तक जुटा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: CCI से मिली Good News, बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया यह शेयर, 11% का आया उछला

नए साल में ये कंपनियां ला सकती हैं IPO

अगले साल जिन कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रस्तावित 12,500 करोड़ रुपए का निर्गम शामिल है। इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 15,000 करोड़ रुपए का निर्गम और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का 9,950 करोड़ रुपए का आईपीओ भी प्रस्तावित है। एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 90 आईपीओ आए जिनके जरिये सामूहिक रूप से 1.6 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए। इसमें 23-24 दिसंबर को समाप्त होने वाले आठ आईपीओ शामिल हैं। इसके अलावा, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का 500 करोड़ रुपए का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है। साथ ही वोडाफोन आइडिया ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 18,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। 

57 कंपनियों ने आईपीओ से राशि जुटाई थी

इससे पिछले साल यानी 2023 में 57 कंपनियों ने आईपीओ से 49,436 करोड़ रुपए की राशि जुटाई थी। 2021 में 63 कंपनियों ने आईपीओ से 1.2 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। यह दो दशक का सबसे ऊंचा आंकड़ा था। प्राइमडाटाबेस.कॉम के आंकड़ों के अनुसार, छोटी और मझोली कंपनियों (एसएमई) के आईपीओ के बाजार में भी इस साल काफी तेजी देखने को मिली है। 

SME कंपनियों ने भी बाजार से जमकर पैसे जुटाए 

साल के दौरान 238 छोटी और मझोली कंपनियों ने शेयर जारी कर 8,700 करोड़ रुपए जुटाए हैं। 2023 में एसएमई आईपीओ के जरिये 4,686 करोड़ रुपए की राशि जुटाई गई थी। साल के दौरान बड़ी मझोली और छोटी - कंपनियों ने शेयर जारी कर धन जुटाया। 2024 में आईपीओ का औसत आकार बढ़कर 1,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 2023 में यह 867 करोड़ रुपए रहा था। अकेले दिसंबर में कम से कम 15 आईपीओ आए हैं। आनंद राठी एडवाइजर्स के निदेशक व प्रमुख-ईसीएम, निवेश बैंकिंग वी प्रशांत राव ने कहा, ‘‘खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की सक्रिय हिस्सेदारी, निजी पूंजीगत व्यय में वृद्धि और बुनियादी ढांचे और प्रमुख क्षेत्रों पर सरकार के ध्यान से सामूहिक रूप से आईपीओ के जरिये धन जुटाने की गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी।’’ 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!