mahakumb

Zerodha के CEO नितिन कामथ ने किया नए स्कैम का खुलासा, कर सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jan, 2025 01:37 PM

zerodha ceo nithin kamath reveals a new scam

ब्रोकिंग सर्विस प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण चेतावनी दी है। उन्होंने यूजर्स को एक नए स्कैम के बारे में बताया है, जो उनके बैंक अकाउंट को खाली कर

बिजनेस डेस्कः ब्रोकिंग सर्विस प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण चेतावनी दी है। उन्होंने यूजर्स को एक नए स्कैम के बारे में बताया है, जो उनके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। नितिन ने Zerodha के एक वीडियो को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें इस स्कैम के तरीके और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी गई है।

इस तरह से स्कैमर्स बिछा रहे जाल

अपने पोस्ट के कैप्शन में नितिन ने लिखा है, ''सोचिए कि एक अजनबी आपके पास आता है और एक इमरजेंसी कॉल करने के लिए आपसे आपका फोन मांगता है। ज्यादातर रहम दिल लोग अपना फोन दे देंगे लेकिन यह एक नया स्कैम है। नितिन आगे लिखते हैं, आपके फोन से OTP लेकर आपके बैंक अकाउंट को खाली करने तक स्कैमर्स आपको गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा।''

स्कैमर्स से बचकर रहने की जरूरत

नितिन कामथ के शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से स्कैमर फोन यूज करने का नाटक करते हुए किसी ऐप को डाउनलोड कर सकता है, आपकी पर्सनल डिटेल निकालने के लिए किसी ऐप को ओपेन कर सकता है या आपके फोन की सेटिंग भी बदल सकता है ताकि आपके नंबर पर आने वाला कॉल, मैसेज उसके नंबर पर फॉरवर्ड हो जाए। इसमें बैंक से अलर्ट भी शामिल हो सकता है। इससे ये आपके बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। ओटीपी लेकर आपके अकाउंट से अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, पासवर्ड तक बदल सकते हैं।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!