Zomato का शेयर हुआ धड़ाम, इस कारण आई गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 01:13 PM

zomato s stock crashed this is the reason for the fall

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। वैसे तो ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट में ही आज बिकवाली का माहौल है लेकिन जोमैटो के शेयरों पर कुछ और वजहों से एक्स्ट्रा दबाव बना। एक वजह तो यह रही कि इसकी देश के सबसे बड़े...

बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। वैसे तो ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट में ही आज बिकवाली का माहौल है लेकिन जोमैटो के शेयरों पर कुछ और वजहों से एक्स्ट्रा दबाव बना। एक वजह तो यह रही कि इसकी देश के सबसे बड़े डिजिटल स्क्रीन नेटवर्क Adonmo में हिस्सेदारी घट गई है। इसके अलावा एक और अहम बात से इसे झटका लगा कि इसके गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले आइटम्स मिले। इसने शेयरों पर दबाव बढ़ाया। फिलहाल BSE पर यह 2.79 फीसदी की गिरावट के साथ 242.10 रुपए के भाव (Zomato Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी टूटकर 241.60 रुपए के भाव तक आ गया था।

Adonmo में Zomato की अब कितनी हिस्सेदारी?

ऐड टेक कंपनी Adonmo ने 25 सितंबर को कुछ नए निवेशकों से अतिरिक्त पूंजी जुटाई लेकिन इस फंडरेज में जोमैटो ने हिस्सा नहीं लिया। इस फंडरेज के चलते एडोनमो में नए निवेशक शामिल हुए और जोमैटो की हिस्सेदारी 19 फीसदी से घटकर 17 फीसदी पर आ गई। कंपनी ने पिछले साल जनवरी 2022 में इसकी 19,48 फीसदी हिस्सेदारी 112.2 करोड़ रुपए में खरीदी थी।

एडवांस पैकिंग डेट का क्या है मामला?

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जोमैटो के गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले फूड आइटम्स मिले हैं। रिपोर्ट्स में यह दावा फूड सेफ्टी अधिकारियों के हवाले से किया गया है। 29 अक्टूबर को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कुकटपल्ली में जोमैटो के हाइपरप्योर गोदाम में 30 अक्टूबर 2024 की पैकिंग लेबल वाले 18 किलो मशरूम मिले थे। इसके अलावा कुछ और भी खामियां पाई गई थीं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

जोमैटो के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 3 नवंबर 2023 को यह 108.65 रुपए पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 13 महीने में यह करीब 175 फीसदी उछलकर 24 सितंबर 2024 को 298.20 रुपए के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!