mahakumb

डिपोर्टीज़ के लिए एक और उम्मीद की किरण पीएलपीबी (PLPB) के एमडी लोहित बंसल की विशेष पहल

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 06 Mar, 2025 11:40 AM

another ray of hope for deportees special initiative of plpb md lohit bansal

मेक इन पंजाब यूनाइटेड’ के तहत तीन प्रमुख ऐलान · रोजगार के अवसर · 5 लाख रुपये तक के कारोबार के लिए वित्तीय सहायता

चंडीगढ़। अमेरिका से डिपोर्ट  किए गए भारतीय नागरिकों, खासकर पंजाबियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीएलपीबी (PLPB) के मैनेजिंग डायरेक्टर लोहित बंसल ने एक विशेष पहल की शुरुआत की है। इस प्रयास से डिपोर्ट किए गए लोग पंजाब में फिर से अपनी ज़िंदगी बसा सकेंगे। ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन और इंस्टाग्राम पर ‘मेक इन पंजाब यूनाइटेड’ अभियान की घोषणा की है। यह अभियान विकास, इनोवेशन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने भावुक होकर कहा है, "सपने बाधित हुए हैं, लेकिन खो नहीं गए हैं।"

पंजाब में डिपोर्ट होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे में ‘मेक इन पंजाब यूनाइटेड’ पहल उनके लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है। उनके संघर्षों को समझते हुए लोहित बंसल ने उन्हें सम्मान और नए अवसरों के साथ दोबारा जीवन शुरू करने में मदद करने की योजना बनाई है। उन्होंने उद्योग जगत से भी इस मिशन का हिस्सा बनने की अपील की है। इस पहल के तीन प्रमुख बिंदु हैं – रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, कारोबार या बिजनेस आइडिया  के लिए 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करना और कौशल विकास में सहयोग देना, ताकि प्रत्येक व्यक्ति समाज से दोबारा जुड़ कर पंजाब की अर्थव्यवस्था में योगदान कर सके।

लोहित बंसल ने इंस्टाग्राम और लिंक्डइन पर अपने उद्देश्य को साझा करते हुए कहा है, "हमारे लोग बड़े सपनों के साथ पंजाब से बाहर गए थे, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें वापस लाकर खड़ा कर दिया। आइए, एकजुट होकर कुछ नया विश्व करें और यहीं पंजाब में नए अवसर पैदा करें। हितधारकों का जबरदस्त समर्थन वास्तव में प्रेरणादायक रहा है, जिससे यह विश्वास मजबूत हुआ है कि यह सामूहिक प्रयास हमारे पंजाबियों को अपनी यात्रा फिर से शुरू करने में मदद करेगा। सपनों को साकार करने में रुकावट ज़रूर आई है लेकिन यह सपने कहीं खो नहीं गए हैं।"

यही नहीं, उन्होंने लोगों को सीधे संपर्क करने के लिए अपनी व्यक्तिगत ईमेल आईडी भी साझा की।

‘मेक इन पंजाब यूनाइटेड’ पहल के तहत डिपोर्टीज़ के लिए सहायता कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है:

1. रोजगार सहायता: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़े पैमाने पर इस काम में मदद दी जाएगी जिससे उनकी क्षमताओं और बाजार की मांग के अनुसार उन्हें रोजगार के सही अवसर मिल सकें।

2. व्यवसाय में सहायता: व्यापारिक सोच और विचार रखने वाले व्यक्तियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन, 5 लाख रुपये तक की शुरुआती पूंजी और उनके व्यवसाय को बढ़ाने व बनाए रखने के लिए निरंतर सहायता दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और पंजाब में रोजगार के नए अवसर पैदा करना है, ताकि लोगों को विदेश जाकर काम करने की आवश्यकता न पड़े।

3. कौशल विकास: यह अभियान कौशल विकास पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। लौटने वाले कई व्यक्तियों में क्षमता तो है लेकिन उनके पास उद्योग की ज़रूरत के अनुसार प्रशिक्षण नहीं है। इस पहल के तहत अपस्किलिंग कार्यक्रम, सर्टिफाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और करियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी रोजगार पाने की योग्यता बढ़ेगी।

 

इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिभा पंजाब में ही बनी रहे, उसका पोषण हो और उसका सही उपयोग किया जाए ताकि पंजाब को अवसरों की भूमि बनाया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!