Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 20 Mar, 2025 10:21 AM

'इंपैक्टएक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम' ऑक्सिलो फिनसर्व के 'Edevate CSR प्रोग्राम' के तहत एक प्रमुख पहल है। इस कार्यक्रम के तहत कंपनी Buddy4Study और BIRDS (बीजापुर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी) जैसी शैक्षिक संस्थाओं का समर्थन कर रही है।
चंडीगढ़। 'इंपैक्टएक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम' आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और कौशल विकास पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी NBFC कंपनी ऑक्सिलो फिनसर्व ने अपना 'इंपैक्टएक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम' शुरू किया है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और कौशल-विकास पाठ्यक्रमों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को उनकी वार्षिक शिक्षा लागत के लिए ₹1,00,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
ऑक्सिलो फिनसर्व के सीईओ और एमडी नीरज सक्सेना ने कहा, "शिक्षा किसी भी देश के विकास की नींव होती है। ‘इंपैक्टएक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ के जरिए हम जरूरतमंद छात्रों को उनके सपनों की पढ़ाई पूरी करने और उनके जीवन को संवारने में मदद करना चाहते हैं।"
इंपैक्टएक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम की मुख्य बातें:
• ₹1,00,000 की वार्षिक छात्रवृत्ति छात्रों की शिक्षा लागत को कवर करने के लिए।
• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के लिए खुला।
• स्नातक, स्नातकोत्तर और कौशल विकास पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति।
• अंतिम शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 55% अंक या संबंधित पाठ्यक्रम की संतोषजनक समाप्ति अनिवार्य।
• 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के भारतीय छात्र, जो भारत में पढ़ाई कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं।
'इंपैक्टएक्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम' ऑक्सिलो फिनसर्व के 'Edevate CSR प्रोग्राम' के तहत एक प्रमुख पहल है। इस कार्यक्रम के तहत कंपनी Buddy4Study और BIRDS (बीजापुर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी) जैसी शैक्षिक संस्थाओं का समर्थन कर रही है। ऑक्सिलो, Buddy4Study के जरिए वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराता है और BIRDS के साथ मिलकर समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए काम कर रहा है।