Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 29 Mar, 2023 07:04 PM
बंदी सिक्खों की रिहाई और आतंकी जगतार सिंह हवारा को दिल्ली से पंजाब की जेल में शिफ्ट न करने पर कौमी एकता इंसाफ मोर्चा मोहाली में होने वाले आईपीएल के दिन जोरधार विरोध प्रदर्शन करेगा। ताकि पंजाब सरकार के बारे में मैच देखने आए लोगों को पता चल सके। कौमी...
चंडीगढ़ , (सुशील राज):बंदी सिक्खों की रिहाई और आतंकी जगतार सिंह हवारा को दिल्ली से पंजाब की जेल में शिफ्ट न करने पर कौमी एकता इंसाफ मोर्चा मोहाली में होने वाले आईपीएल के दिन जोरधार विरोध प्रदर्शन करेगा। ताकि पंजाब सरकार के बारे में मैच देखने आए लोगों को पता चल सके। कौमी एकता इंसाफ मोर्चा के सदस्य मैच के दौरान स्टेडियम के पास जाकर रोष प्रदर्शन करेगें। यह जानकारी कौमी इंसाफ मोर्चा की समन्वय समिति की बैठक के बाद राष्ट्रीय न्याय मोर्चा के नेता गुरचरण सिंह, वकील अमर सिंह साहित्य, भाई पाल सिंह फ्रांस, वकील दिलशेर सिंह, भाई बलविंदर सिंह और जसविंदर सिंह राजपुरा ने बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताई है। हवारा के पिता गुरचरण सिंह ने कौमी एकता इंसाफ मोर्चा ने अपने सभी सदस्यों को एक अप्रैल को 11 बजे वाईपीएस चौक पर इकट्ठे होने के लिए आग्रह किया है। वाईपीएस चौक पर इकट्ठे होने के बाद मोर्चा के सभी सदस्य स्टेडियम की तरफ बंदी सिक्खों की रिहाई और आतंकी जगतार सिंह हवारा को दिल्ली से पंजाब की जेल में शिफ्ट की मांग को लेकर कूच करेंगे। इसके अलावा तीन अप्रैल से 31 सदस्यीय जत्था पंजाब मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करेगी।
बलविंदर सिंह और जसविंदर सिंह ने बतायाकि पंजाब सरकार ने पंाच बंदी सिक्खों की रिहाई और जगतार सिंह हवारा को दिल्ली से पंजाब की जेल में शिफ्ट 31 मार्च से पहले करने का वादा किया था। सरकार ने अपना वादा तोड़ दिया है। एक अपै्रल को साहिबजंदा अजीत सिंह नगर मोहाली में सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगा, क्योंकि सरकार ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की निन्दा को लेकर सख्त कानून बनाने का कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। हपहले की तरह 31 सदस्यीय जत्था मोर्चासमन्वय समिति के सदस्य वकील गुरशरण सिंह, भाई इंदरवीर सिंघन, भाई पलविंदर सिंह तलवाड़ा, भाई महिंदरपाल सिंह, भाई रणजीत सिंह चरनार्थल क्रांतिकारी किसान संघ व बलदेव सिंह देव सराभा उपस्थित थे।