Edited By ,Updated: 31 Mar, 2016 05:24 PM
![cgc jhanjeri got best placement award](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2016_3image_17_31_391770522cgc-jhanjheri-mohali_0-ll.jpg)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के झंजेड़ी कॉलेज को पंजाब के बेहतरीन प्लेसमेंट करवाने का गौरव हासिल हुआ है।
मोहाली : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के झंजेड़ी कॉलेज को पंजाब के बेहतरीन प्लेसमेंट करवाने का गौरव हासिल हुआ है। झजेडी कॉलेज को यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपुत्र अनिल शास्त्री द्वारा एक अवार्ड के रूप में दिया गया। नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के समागम में यह अवार्ड सीजीसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश तलवार द्वारा हासिल किया गया। कॉलेज को नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2016 नामक यह अवार्ड अपनी स्थापना के तीन वर्षो में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियो द्वारा शिरकत करते हुए बडे़ स्तर पर प्लेसमेंट के लिए दिया गया है।