हम चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों के कल्याण के प्रति पूरी तरह समर्पित

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 13 Dec, 2024 10:41 AM

chandigarh electricity department completely dedicated to employees

कर्मचारियों को पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी, किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं होगी

चंडीगढ़: CESC लिमिटेड ( आर-पी संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी) की 100 %  सहायक कंपनी एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने एक बार फिर चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों के सभी हितों की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड चंडीगढ़ बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करती है कि उनकी सभी सेवा शर्तें, सेवानिवृत्ति लाभ समझौते के मुताबिक पूरी तरह से लागू होंगे और सभी नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इतना ही नहीं वर्तमान में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं भी जारी रहेंगी और महंगाई भत्ते भारत सरकार द्वारा अधिसूचित दरों के अनुसार लागू किए जाएंगे। 
कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा को लेकर एक वर्ग के लोगों द्वारा जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं वो पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार हैं और उनमें कोई सच्चाई नहीं है। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप चंडीगढ़ बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों को आश्वसान दिलाता है कि उनके सभी हितों का न सिर्फ पूरा ख्याल रखा जाएगा बल्कि कंपनी की ओर से उनके कल्याण के लिए काम किए जाएंगे।
आरपी-एसजी ग्रुप बताना चाहता है कि विद्युत अधिनियम, 2003, और निविदा शर्तें.. निजीकरण के तहत स्थानांतरित सभी कर्मचारियों की नौकरियों और सेवा शर्तों के लिए मजबूत सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी बताना चाहती है कि कर्मचारियों के कार्यकाल के दौरान सेवा शर्तों को और बेहतर बनाने की कोशिश होगी और किसी भी स्थिति में निजीकरण की अधिसूचना से पहले की स्थिति से कम नहीं हो सकती। 
इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन भत्ते और अन्य लाभ जिनमें पेंशन, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश और भविष्य निधि जैसे लाभ शामिल हैं, पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। निजीकरण की प्रक्रिया से कर्मचारियों की सुविधाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। आर-पी संजीव गोयनका ग्रुप के प्रेसिडेंट, पावर डिस्ट्रीब्यूश पी आर कुमार कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहते हैं – “हम चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों को पुन: आश्वस्त करते हैं कि उनकी सेवा शर्तें और सेवानिवृति लाभ समझौते के अनुसार पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। आर-पी संजीव गोयनका ग्रुप में 50000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और हम चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस परिवार में शामिल कर उनकी पूरी तरह देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“ 

आरपी-एस जी ग्रुप के संचालन का मूल आधार मानवीयता का सिद्धांत है। पी आर कुमार का कहना है “हमारी कर्मचारी-केंद्रित नीतियां, निष्पक्षता, सम्मान, पारदर्शिता और हमारे सबसे मूल्यवान संसाधन, हमारे कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता को प्राथमिकता देती है। हम अपने समहू के सभी कंपनयों में कर्मचारियों के जीवन की गुणवत्ता और उनके समग्र कल्याण को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम करते हैं जो हमारा महत्वपूर्ण मिशन है।“ 

यहां ये बताना उल्लेखनीय है कि आर-पी संजीव गोयनका ग्रुप भारत के अग्रणी और सबसे तेजी से बढ़ते व्यवसायिक समूहों में से एक है। आरपी-एसजी ग्रुप के पास 200 वर्षों की समृद्ध विरासत है यह बिजली के अलावा, केमिकल्स, रिटेल, आईटी-सक्षम सेवाओं, एफएमसीजी, मीडिया, मनोरंजन, खेल, शिक्षा और प्लांटेशन जैसे विविध सेक्टरों में अपनी पहचान बना चुका है। 23 से ज्यादा कंपनियां और 34 से अधिक प्रतिष्ठित ब्रांडों का प्रबंधन करने वाले इस समूह को काम करने के लिहाज से भारत के 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में चुना गया है। 2020 में आरपी-एसजी ग्रुप को GPTW द्वारा एनर्जी, तेल और गैस के क्षेत्र में भारत के सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में शामिल किया गया है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!