Breaking




DDF कंसल्टेंट्स ने आयोजित किया 'डेवकॉन 2025', भारत के शहरी विकास की दिशा में एक मील का पत्थर

Updated: 24 Apr, 2025 12:00 PM

ddf consultants organizes devcon 2025

डीडीएफ कंसल्टेंट्स ने वार्षिक डेवलपमेंट कॉन्क्लेव के तीसरा संस्करण ‘डेवकॉन 2025’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

नई दिल्ली। डीडीएफ कंसल्टेंट्स ने वार्षिक डेवलपमेंट कॉन्क्लेव के तीसरा संस्करण ‘डेवकॉन 2025’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन कंपनी की 25 वर्षों से अधिक की आर्किटेक्चरल लीडरशिप और 500 से अधिक पूर्ण परियोजनाओं की उपलब्धि का उत्सव था। "भारत की विकसित रूपरेखा” विषय के अंतर्गत आयोजित यह कॉन्क्लेव देश के शहरी विकास, वास्तुकला और निर्माण वह आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काम कर रहे प्रमुख विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और उद्योग प्रतिनिधि एक साथ आये।

 

डेवकॉन 2025 के मंच पर डीडीएफ कंसल्टेंट्स ने अनेक परियोजनाओं के साथ दो परिवर्तनकारी संस्थागत परियोजनाओं का अनावरण किया, पहली परियोजना सिंधु यूनिवर्सिटी है, जिसे लेह और लद्दाख में स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य क्षेत्र को ज्ञान, संस्कृति और समग्र विकास का केंद्र बनाना है। दूसरी परियोजना मेरठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, जिसे विशेष रूप से 4,000 सेअधिक छात्रों के लिए डिजाइन किया जा रहा है। यह संस्थान भारत के 2036 ओलंपिक्स की तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है| दोनों परियोजना देश के शैक्षणिक और खेल अवसंरचनाको एक नई दिशा देने वाले हैं। डीडीएफ हेल्थकेयर क्षेत्र में भी बहुत से लार्ज फॉर्मेट हॉस्पिटल्स जैसे  एम्स धरबंगा, सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। 

 

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अभय विनायक पुरोहित ने कहा, “भारत एक बड़े परिवर्तन केमुहाने पर खड़ा है। तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और विकसित होतीअवसंरचना हमारे जीवन और निर्माण के तरीकों को पूरी तरह से नया रूपदेने जा रही है। भारत की युवा शक्ति, सांस्कृतिक विरासत औरनवाचार-प्रेरित सोच के बल पर हम वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर हैं।उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य केवल अभिनव संरचनाएं बनाना नहीं, बल्कि पूरेभारत में मजबूत और लचीले समुदायों का निर्माण करना है।”

 

कॉन्क्लेव में विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख वक्ता और विचारक एकत्रित हुए।इनमें डॉ. सुमिता घोष (ओएसडी, स्वास्थ्य, नीति आयोग), नैमुद्दीन एम(विशेष निदेशक जनरल, सीपीडब्ल्यूडी), डॉ. शैलेश अग्रवाल (कार्यकारी  निदेशक, बीएमटीपीसी), सुकेश्वर हेब्बार (कार्यकारी उपाध्यक्ष, एलएंडटी), पवन वर्मा (मुख्य अभियंता, यूपीपीडब्ल्यूडी), और राजीवकन्हैया (आर्किटेक्चर प्रमुख, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) शामिल थे। 


कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के प्रमुख ब्रांडों जैसे हिंडवेयर, सोमानी, जैक्वार, अल्काटेल और हिंडाल्को की नवीनतम तकनीकी और डिज़ाइन इनोवेशन की भी भव्य प्रदर्शनी की गई। इन कंपनियों ने स्मार्ट सैनेटरीवेयर, वेलनेससॉल्यूशंस और पर्यावरण के प्रति जागरूक भवन निर्माण सामग्री का प्रदर्शन किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि फ्यूचर-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में उत्पाद डिज़ाइन की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।

डेवकॉन 2025, भारत के विकासशील भविष्य को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संवाद मंच बनकर उभरा, जिसमें शहरी नियोजन, डिजाइन नवाचार और नीति निर्माण से जुड़े कई विशेषज्ञों और पेशेवरों ने भाग लिया। डीडीएफ नई अग्रणी टेक्नोलॉजी जैसे एआर, वीआर और एआई के उपयोग का इस्तेमाल अपने नए प्रोजेक्ट्स में करने लगा है और इसी का प्रदर्शन प्रेजेंटेशन और डेमो के माध्यम से किया गया।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!