mahakumb

बाघेश्वर बाबा के बालों पर डॉक्टर की नजर! वीडियो हुआ वायरल

Edited By Deepender Thakur,Updated: 19 Jul, 2024 07:41 PM

dr ashok sinha eye on bageshwar babas hair video went viral

डॉ सिन्हा ने शास्त्री जी के लिए ट्रीटमेंट की सलाह भी दी, जिसमें टॉपिकल सॉल्यूशन मिनोक्सिडिल और फिनस्टेराइड शामिल हैं। इसके साथ ही, मल्टीविटामिन लेने की सलाह भी दी।

 

चंडीगढ़ : हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बाघेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मौजूदगी ने खासी सुर्खियां बटोरीं। इस मौके पर शास्त्री के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इन्हीं को देखकर मुंबई के प्रसिद्ध हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ अशोक सिन्हा ने बाघेश्वर बाबा को गंजेपन से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी है।

डॉ अशोक सिन्हा, जो मुंबई में Adon Hair Clinic संचालित करते हैं, ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बालों की स्थिति पर टिप्पणी की। डॉ सिन्हा ने वीडियो में कहा, "ये हैं बाघेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी। ये दुनियाभर की पर्ची निकालते हैं, लेकिन आज मैंने इनकी पर्ची निकाली है।"

इस पर्ची में डॉ सिन्हा ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सिर के क्राउन एरिया में थर्ड लेवल का थिनिंग और फ्रंट तथा मिड स्कल एरिया में सेकंड लेवल का थिनिंग है। इसके अलावा, दोनों एंगल में बाल्डनेस भी है। इस समस्या का मुख्य कारण जेनेटिक है। डॉ सिन्हा ने यह भी बताया कि शास्त्री जी रात में देर से सोते हैं और वक्त पर खाना नहीं खाते हैं। उनकी मिठाई खाने की आदत और प्रोटीन की कमी भी समस्या को बढ़ा रही है।

डॉ सिन्हा ने शास्त्री जी के लिए ट्रीटमेंट की सलाह भी दी, जिसमें टॉपिकल सॉल्यूशन मिनोक्सिडिल और फिनस्टेराइड शामिल हैं। इसके साथ ही, मल्टीविटामिन लेने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी को आठ बजे खाना और दस बजे सो जाना चाहिए, मिठाई कम और प्रोटीन ज्यादा खानी चाहिए। यदि दवाइयों से परहेज है, तो पीआरपी जरूर कराना चाहिए।

वीडियो में डॉ सिन्हा ने यह भी बताया कि बाल दो तरह के होते हैं, एक मोटा और एक पतला। पतले बाल गिरते हैं पर दिखते नहीं हैं, जिससे बगैर हेयर लॉस के भी डेंसिटी कम होती जाती है। 

डॉ सिन्हा का कहना है कि उन्होंने अब तक धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात नहीं की है, लेकिन वे उनसे मिलने की इच्छा रखते हैं और उनके सनातन धर्म के कार्यों की सराहना करते हैं। डॉ सिन्हा के इस खुलासे ने सबको चौंका दिया है, और लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!