Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jul, 2017 10:39 AM
फेज-4 की रेहड़ी मार्कीट में एक तरफ नाजायज कब्जों की भरमार है दूसरी तरफ इस मार्कीट में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है जिस कारण इस मार्कीट में आने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मोहाली(नियामियां) : फेज-4 की रेहड़ी मार्कीट में एक तरफ नाजायज कब्जों की भरमार है दूसरी तरफ इस मार्कीट में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है जिस कारण इस मार्कीट में आने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्कीट में स्थित दुकानदारों ने अपनी, दुकानों के बाहर मेज व अन्य समान रखकर नाजायज कब्जे कर रखे हैं। जिस कारण इस मार्कीट में लोगों के निकलने के लिए रास्ता तंग हो गया है।
इस कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर इस मार्कीट में समान खरीदने वाले लोगों की भीड़ हो जाए तो ओर भी बुरा हाल हो जाता है लोग रास्ता तंग होने के कारण एक दूसरे में टकराते रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर पड़े समान के साथ टकरा जाता है तो यह दुकानदार उसके साथ झगड़ा करते हैं। इससे ऐसा लगता है कि इस मार्कीट में नाजायज कब्जा करने वाले दुकानदारों को किसी तरह का कोई डर नहीं है।
एक तरफ नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मुहिम चलाने के दावे किए जा रहे हैं परन्तु इस मार्कीट में फैली गन्दगी स्वच्छ भारत मुहिम का मुंह चिड़ा रही है। इस मार्कीट में हर तरफ गन्दगी की भरमार है जिस कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्कीट में फैली गन्दगी से बदबू भी बहुत आती है।