जिला अदालत में कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई को किया पेश

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 17 Aug, 2023 09:03 PM

gangster presented in sonu shah murder case

बुडै़ल के सोनू शाह की हत्या मामले में बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयवीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। हत्या में शामिल गैंगस्टर राजन भट्टी, शुभम प्रजापति, मनजीत, दीपक उर्फ रंगा और...

चंडीगढ़,(सुशील राज):बुडै़ल के सोनू शाह की हत्या मामले में बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयवीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। हत्या में शामिल गैंगस्टर राजन भट्टी, शुभम प्रजापति, मनजीत, दीपक उर्फ रंगा और धमेंन्द्र भी पेश हुए। आरोपियों पर अदालत ने हत्या के आरोप तय करने थे, लेकिन दो आरोपी अभिषेक उर्फ बंटी और राजू बसोदी को दिल्ली की मंडोली जेल से सुरक्षा के चलते पेश नहीं किया गया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयवीर सिंह की अदालत ने पुलिस को आदेश दिया कि एक तारीख तय करें, जिसमें सभी आरोपी पेश हों। अब अगले सोमवार को वी.सी. के जरिए सुनवाई होगी।

 

 

 

 

2019 में हुई थी हत्या
प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की 28 सितंबर, 2019 को हत्या की गई थी। वह साथी जोगिंदर और परविंदर के साथ दफ्तर में बैठा था। तीन युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। इस हमले में सोनू के सिर और छाती पर 10 जबकि जोगिंदर और परविंदर को एक-एक गोली लगी थी। वारदात के करीब 1 घंटे बाद लॉरैंस ने फेसबुक पर सोनू की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अगले दिन लॉरैंस गैंग के राजू बिसोड़ी ने भी घटना की जिम्मेदारी ली थी। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने लॉरैंस बिश्नोई, होटलियर धर्मेंद्र सिंह, शुभम प्रजापति, मनजीत, अभिषेक उर्फ बंटी, दीपक रंगा और राजू बसोदी को आरोपी बनाया था। पुलिस ने इस मामले में कुल 15 गवाह रखे गए थे।

 

 

 

 

होटल के मैनेजर ने किया था खुलासा
इस घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल ने शूटरों को पनाह देने वाले होटल मैनेजर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में शूटर मनजीत, शुभम प्रजापति उर्फ बिकिनी और गैंगस्टर लॉरैंस का नाम लिया था। फरवरी, 2020 में राजू को हरियाणा एस.टी.एफ. ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से हरियाणा के अलग-अलग जेलों में बंद रहा है।

 

 

 

जिला अदालत में चप्पे-चप्पे पर जवान थे तैनात
गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई की पेशी के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने जिला अदालत के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए थे। इंस्पैक्टर हरिंदर सेखों की सुरक्षा में अदालत लेकर आए। जिला अदालत के बाहर ट्रैफिक और थाना पुलिस के जवान तैनात थे। इसके अलावा जिला अदालत की सैकेंड फ्लोर पर ऑप्रेशन सैल के कमांडो समेत अन्य पुलिस जवान तैनात किए गए थे।


 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!