mahakumb

ग्लोबल यूथ फेडरेशन ने गर्व से मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 12 Aug, 2024 12:58 PM

global youth federation proudly celebrates international youth day

ग्लोबल यूथ फेडरेशन ने गर्व से मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

चंडीगढ़। ग्लोबल यूथ फेडरेशन, भारत और एचओडीएल ने पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11, चंडीगढ़ के एनएसएस सेल के सहयोग से, 9 अगस्त को गर्व से अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 मनाया। इस कार्यक्रम की शोभा, प्रोफेसर (डॉ.) रमा अरोड़ा, प्रिंसिपल,  पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज,मुख्य अतिथि  ने बढ़ाई। इस वर्ष के उत्सव का विषय था "क्लिक्स से प्रगति तक: सतत विकास के लिए युवा डिजिटल रास्ते।" इस कार्यक्रम ने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को तेज करने में डिजिटलीकरण की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डाला। 

अतिथि वक्ताओं में बिजनेस प्रोसेस कंसल्टेंट और एचओडीएल फॉरवर्ड चैरिटी ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक ठाकुर रविंदर सिंह, जो वर्तमान में टोक्यो, जापान में स्थित हैं, और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में आईटी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. करुणा बब्बर शामिल थे। उन्होंने "सतत विकास के लिए युवा डिजिटल रास्ते" विषय पर ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ दीं।
ग्लोबल यूथ फेडरेशन, भारत के निदेशक और भारत में रूस के लिए "वी आर टुगेदर" अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के राजदूत श्री रोहित कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। कॉलेज की एनएसएस पी ओ , डॉ. शाखा शारदा ने युवाओं को इसी तरह के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया, जबकि यू.टी. चंडीगढ़ के राज्य समन्वयक श्री गुरप्रीत सिंह का आयोजन को सफल बनाने में  योगदान रहा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!