Edited By ,Updated: 18 Mar, 2017 01:08 PM
शहर में पानी की बर्बादी करने वालों की अब खैर नहीं। क्योंकि पानी की बर्बादी करने वालों पर नकेल कसने के लिए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है।
चंडीगढ़: शहर में पानी की बर्बादी करने वालों की अब खैर नहीं। क्योंकि पानी की बर्बादी करने वालों पर नकेल कसने के लिए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। निगम के पब्लिक हेल्थ विंग के एक्स.ई.एन. शाम लाल के नेतृत्व में 18 एस.डी.ओ. की टीम सुबह पानी की बर्बादी पर रोक लगाने के लिए सड़कों पर रहेगी। हर एस.डी.ओ. के साथ दो-दो जेई साथ होगें। यानी 54 अफसरों की टीम का मकसद सुबह पानी की बर्बादी पर रोक लगा शहर के सेंट्रल और सदर्न सेक्टरों में टॉप फ्लोर तक पानी सप्लाई पहुंचाना है। निगम ने पहली अप्रैल से 30 जून तक सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक पानी की बर्बादी पर रोक लगा दी है।
पानी की बर्बादी करने वालों का होगा चालान...
घरों के आगे गाडिय़ां धोने, लॉन्स में सिंचाई करने वालों का चालान होगा। पानी बहाने, ओवर हेड और ग्राउंड वॉटर टैंक से पानी बहने, वाटर मीटर से लीकेज, वॉटर कूलर से पानी बहाने वालों को वार्निंग नोटिस दिया जाएगा। उन्हें दो दिन का समय दिया जाएगा। डायरेक्ट लाइन पर बूस्टर पंप लगाने वालों का चालान और सामान जब्त किया जाएगा।
सभी स्टेशन पर लगेंगे सेलो ट्यूबवेल...
निगमके पब्लिक हेल्थ विभाग सभी सर्विस स्टेशन की आइडेंटिफिकेशन करके नोटिस दे रहा है। कहा जा रहा है कि पीने का पानी कनेक्शन सर्विस स्टेशन में गाडिय़ां धोने के लिए नहीं होगा। अपने यहां सेलो ट्यूबवेल लगाकर निगम को रिपोर्ट करें। पीने के पानी से गाडिय़ां धोने पर जुर्माना होगा या कनेक्शन कटेगा।
एस.डी.ओ. मोबाइल एरिया...
1-राम सिंह 9872511134सेक्टर 24, 25, कुम्हार कॉलोनी, खुड्डा लाहौरा कॉलोनी, धनास कॉलोनी
2-मनिंदरसिंह 8427778918सेक्टर 38 वेस्ट, 39, गांव एवं कॉलोनी मलोया
3-अंकुर बंसल 9872511363सेक्टर 2,3,4,10,11
4-बलराजछिकारा 9915711416सेक्टर 28,29, इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन
5-अजय गर्ग 9872511146सेक्टर 51, 52,53, 61, 63 गांव कजहेड़ी
6-राजबीर सिंह 9872511352सेक्टर 37, 38, डड्डूमाजरा गांव एवं कॉलोनी
7-अशनीकुमार 9872511162सेक्टर 26, ग्रेन मार्केट, बापू धाम कॉलोनी
8-प्रीतपाल सिंह 9915711482सेक्टर 35,36, 42, 43 गांव अटावा
9-राजेशजसपाल 9872511237सेक्टर 5,6,7,8,9
10-राजिन्द्रकुमार 9872511345सेक्टर 17,18, 20, 21
11-परमिंद्र पाल सिंह 9878014026सेक्टर 19, 27, 30
12-योगेश अग्रवाल 9872511336सेक्टर 31, 32, 46, 47
13-अमित शर्मा 9872511238सेक्टर 33,34, 44, 45
14-आईडीशर्मा 9872511231मनीमाजरा, मौली जागरां, एमएचसी, शिवालिक एन्क्लेव
15-अंग्रेजसिंह 9872511366सेक्टर 54,55,56 गांव पलसोरा
16-प्रभजोत सिंह 9872511353सेक्टर 40,41, गांव बटरेला, बढ़हेड़ी
17-राकेश कुमार 9872511235सेक्टर 48,49,50,इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो, करसान कॉलोनी