Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 26 Jan, 2025 03:43 PM
फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल (पीएमआई) के इंडिया एफिलिएट आईपीएम इंडिया ने किंगशुक दास को डायरेक्टर - पीपल एंड कल्चर नियुक्त किया है।
चंडीगढ़। फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल (पीएमआई) के इंडिया एफिलिएट आईपीएम इंडिया ने किंगशुक दास को डायरेक्टर - पीपल एंड कल्चर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी, 2025 से शुरू हो गया है। उन्हें अपने क्षेत्र में 16 साल से अधिक समय का अनुभव है। वो स्ट्रेट्जिक एवं एचआर ऑपरेशंस संभालते हुए सस्टेनेबल एवं समावेशी विकास ला चुके हैं, जो आईपीएम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
पीएमआई को हाल ही में डब्लूएसजे मैनेजमेंट टॉप 250 वार्षिक कंपनी रैंकिंग में सर्वोच्च 10 कंपनियों में शामिल किया गया है। इसके अलावा आईपीएम इंडिया एक ईक्वल सेलरी सर्टिफाईड संगठन भी है, जिसे ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफिकेशन लगातार तीन साल तक और टॉप एम्प्लॉयर सर्टिफिकेट लगातार पाँच साल तक मिल चुका है।
किंगशुक ने पीएमआई के साथ 2012 में काम करना शुरू किया था। इस अवधि में वो भारत में पीपुल एंड कल्चर कमर्शियल, हांगकांग में टेलेंट मैनेजमेंट और ऑस्ट्रेलिया में पीपुल एंड कल्चर कमर्शियल का दायित्व संभाल चुके हैं। अपना नया कार्यकाल शुरू करने से पहले वो फिलिप मॉरिस ऑपरेशनल सेंटर, स्विट्जरलैंड में ग्लोबल ऑपरेशंस ऑर्गेनाईज़ेशन के साथ साझेदारी में काम कर रहे थे।
इस नई नियुक्ति के बारे में नवनील कर, मैनेजिंग डायरेक्टर, आईपीएम इंडिया ने कहा, ‘‘किंगशुग को हमारे व्यवसाय की गहरी समझ है। वो अपने इस ज्ञान का उपयोग पीपुल एंड कल्चर सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए करते हैं। वो बहुत योग्य और जिज्ञासु हैं, जिनमें अत्यधिक ऊर्जा और उत्साह के साथ सीखने की काफी ज्यादा ललक है। विभिन्न बाजारों में काम करने के अपने अनुभव के साथ किंगशुक अपनी इस नई भूमिका में अपने अनुभवों का बहुमूल्य निचोड़ पेश करेंगे। उनकी उद्यमशील भावना और निरंतर सीखने की प्रतिबद्धता उन्हें हमारे इंडिया व्यवसाय के विकास और हमारे रणनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए एक आदर्श नेतृत्वकर्ता बनाती है।
किंगशुक दास, डायरेक्टर-पीपुल एंड कल्चर, आईपीएम इंडिया ने कहा, ‘‘मैं संगठन में अपने इस नए दायित्व को लेकर बहुत उत्साहित हूँ। मैं संगठन के विकास और सफलता में पूरी तत्परता के साथ अपना योगदान दूंगा। मुझे आईपीएम इंडिया का हिस्सा बनने की खुशी है, जहाँ चुस्ती, सहयोग, कर्मचारी के कल्याण जैसे मूल्य संगठन के सिद्धांतों और संस्कृति का निर्माण करते हैं।’’
काम के अलावा, किंगशुक अपना खाली समय नए व्यंजनों की खोज करके अपने पाक कौशल को विकसित करने में बिताना पसंद करते हैं। उन्हें प्रकृति का अनुभव लेने के लिए लंबी पदयात्रा पर जाना भी पसंद है।