जानिए पैंथर ई-रिक्शा क्‍यों बन रहा चालकों की पहली पसंद

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 02 Dec, 2024 03:48 PM

know why panther e rickshaw is becoming the first choice of drivers

सैकड़ों डीलर्स के नेटवर्क के साथ 50 हजार से ज्‍यादा संतुष्‍ट ग्राहक

चंडीगढ़। देश में ई-रिक्‍शा की बढ़ती डिमांड के बीच PANTHER ई-रिक्‍शा का नाम तेजी से उभर कर आया है।  वर्ष 2014 में राजीव गुप्‍ता द्वारा स्‍थापित की गई कंपनी UNIQUE INTERNATIONAL MEERUT के 65000 वर्ग फुट के फैक्ट्री एरिया में इसे बनाया जाता है। महज 10 सालों में अपनी मजबूती और शानदार एवरेज के चलते पैंथर ई-रिक्‍शा चालकों की पहली पसंद बन गया है।

सैकड़ों डीलर्स के नेटवर्क के साथ 50 हजार से ज्‍यादा संतुष्‍ट ग्राहक

PANTHER ई-रिक्‍शा अपने 150 से जयादा डीलर्स के साथ 50 हजार से ज्‍यादा ग्राहकों के संतुष्‍ट होने का कारण बना हुआ है। राजीव गुप्‍ता ने बेहद कम समय में अपने  ब्रांड PANTHER ई रिक्शा को भारत की टॉप 10 कंपनी में  शामिल कर लिया है। 

PANTHER ई-रिक्‍शा के पीछे है 300 से ज्‍यादा वर्करों की दिन रात की मेहनत

इस ई-रिक्‍शा को आप तक पहुंचाने के पीछे 300 से भी ज्‍यादा वर्करों की दिन-रात की मेहनत छिपी है। इसी मेहनत के कारण यह चालकों और ग्राहकों को आरामदायक और सुरक्षा र्पूवक सफर प्रदान कर रहा है।

PANTHER ई-रिक्‍शा की एक या दों नहीं बल्कि अनेकों खूबियों से लैस है, जिनके बारे में सुनकर दंग रह जाएंगे।

चालकों के लिए बना सबसे किफायती
PANTHER ई-रिक्‍शा का सबसे बड़ा फायदा है इसकी किफायती कीमत। जहां सामान्‍य वाहनों में पेट्रोल और डीजल का खर्च बढ़ता है। वहीं, ई-रिक्शा की चार्जिंग की लागत बहुत कम होती है। इसका रख-रखाव भी सस्ता है, जिससे खर्चों में काफी कमी आती है और गरीब आदमी भी अपने परिवार का सही तरीके से भरण पोषण  कर पाता है और भविष्य के लिए भी कुछ बचा भी पाता है। करोना महामारी में जब हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया था, तब PANTHER ई रिक्शा ही लोगों के रोजगार पाने का एक महत्वपूर्ण साधन बना।

PANTHER ई-रिक्‍शा का शानदार डिजाइन और मजबूत सुरक्षा 
PANTHER ई-रिक्शा को अनुभवी इंजीनियरों द्वारा शानदार डि‍जाइन दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसे बेहतर प्रर्दशन के साथ सुरक्षा को देखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है। इसमें ड्राइवर सीट को इस तरह से बनाया गया है, ताकि चालक बिना थके आराम से लंबा सफर तय कर सकें। साथ ही सवारियों के आराम का भी खास ध्‍यान रखा गया है। 

हर साल बैटरी बदलने का खत्‍म हुआ झंझट
यह ई-रिक्‍शा ग्राहकों को हर साल बैटरी बदलने के झंझट से भी छुटकारा दिलाता है। PANTHER ई-रिक्‍शा में 3 साल की वारंटी वाली लिथियम बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है, जो पूरे 5 सालों तक ग्राहकों का साथ निभा सकती है।

पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 
पैंथर ई-रिक्शा पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, यानी यह किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलाती, जिससे  आप शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक हवा में साँस ले सके। 

पैंथर ई-रिक्शा विभिन्न मॉडल्स में उपलब्ध है जो आपकी विभिन्न जरूरतों को पूरा करते हैं:
PANTHER ई रिक्शा: एक आरामदायक, सुरक्षित और सस्ती यात्रा का अनुभव देने के लिए।
PANTHER ई लोडर: माल ढुलाई के लिए उपयुक्त, खासकर छोटे व्यापारियों के लिए।
कस्टमाइज्ड वेरिएंट्स: विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज्ड डिजाइन ई रिक्शा। 

राजीव गुप्ता की उपलब्धियां
* 2019 में केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में झारखंड के राज्‍यपाल श्री संतोष गंगवार द्वारा "एमर्जिंग ब्रांड अवार्ड" से सम्मानित।
* 2019 में यूनिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दैनिक जागरण द्वारा सम्‍मानित।
* इसके अलावा पैंथर ई-रिक्शा को विभिन्न क्षेत्रों और श्रेणियों में  अनेकों पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 

भविष्य की योजनाएं
पैंथर इलेक्ट्रिक वाहन अब नए आयामों की ओर बढ़ रही है। लिथियम बैटरी टेक्नोलॉजी में और बड़े स्तर पर उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजनाएं भी जारी हैं। राजीव गुप्ता का लक्ष्य 2026 तक पैंथर ई-रिक्शा  को भारत का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड बनाने का है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!