यहां है नेटफ्लिक्स पर एसएलबी की टाइमलेस क्लासिक ब्लैक को फिर से देखने के लिए 5 कारण

Edited By Deepender Thakur,Updated: 06 Feb, 2024 07:04 PM

like every slb film black s extraordinary story of human spirit at its core

संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा जगत के लिए एक रत्न हैं जिनकी बनाई हुई हर फिल्म इस इंडस्ट्री को एक सौगात है। ऐसी ही एक फिल्म उन्होंने साल 2005 में बनाई थी जिसने भारतीय सिनेमा का रूप बदल दिया। इसने लीड एक्टर्स के लिए क्रिएटिव सीमाओं को आगे बढ़ाया और...

संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा जगत के लिए एक रत्न हैं जिनकी बनाई हुई हर फिल्म इस इंडस्ट्री को एक सौगात है। ऐसी ही एक फिल्म उन्होंने साल 2005 में बनाई थी जिसने भारतीय सिनेमा का रूप बदल दिया। इसने लीड एक्टर्स के लिए क्रिएटिव सीमाओं को आगे बढ़ाया और उन्हें उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन दिया। हम बात कर रहें है फिल्म ब्लैक की। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी नजर आएं थे और ये एक टाइमलेस क्लासिक है। हालांकि अब 19 साल बाद ये फिल्म पहली बार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और यहां हम आपके लिए 5 ऐसी वजह  लेकर आए है कि क्यों ये फिल्म आपको देखनी चाहिए।

 

 

 

-बोल्ड एज ब्लैक 
एक बहरी और अंधी लड़की (रानी मुखर्जी) और उसके शिक्षक (अमिताभ बच्चन) की कहानी, जो अपनी समस्याओं से जूझती है। ये एक्सप्लोर करने के लिए एक बहुत ही साहसिक विषय था। ऐसे समय में जब फिल्ममेकर्स सेफ प्ले कर रहे थे और कमर्शियल मेनस्ट्रीम सिनेमा बना रहे थे, एसएलबी ने रानी मुखर्जी और बिग बी को उन भूमिकाओं में लेने का साहसिक कदम उठाया, जिन्हें कोई लोग स्वीकार करने से भी कतरारे थे।

 

 

- एक असाधारण कहानी
हर एसएलबी फिल्म की तरह ब्लैक के मूल में मानवीय भावना की असाधारण कहानी है। हम मिशेल (रानी मुखर्जी) को देबराज ( अमिताभ बच्चन) की मदद से अपने सेंसेज के साथ अपनी खुद की एक दुनिया बनाते हुए देखते हैं। लेकिन कौन किसकी मदद कर रहा है? क्या शिक्षक छात्र की मदद कर रहा है या इसका उल्टा हो रहा है। यह ब्लैक की खूबसूरती है जहां भंसाली ह्यूमन ट्रेजडी और इमोशन्स की गहराई में उतरते हैं और सबसे अंधेरे कोनों में भी रोशनी और खुशी की चिंगारी ढूंढते हैं।


 

 

-ना मरने वाले ह्यूमन स्पिरिट का जश्न :
संजय लीला  भंसाली की ब्लैक एक ऐसी फिल्म है, जिसे सभी को देखना चाहिए ताकि वह कभी ना हार मानने वाली शक्ति को दी गयी खूबसूरत श्रद्धांजलि से रूबरू हो सके। यह लाइफ को सेलिब्रेट करने वाली कहानी है, जिसमे देखने मिलता है कि एक बेहद मुश्किल परिस्तिथि में भी मानवीय भावनाएं अपनी चमक बिखेर सकती हैं। एक ही समय में आपको रुलाने और हंसाने की संजय भंसाली की क्षमता एक ऐसी कला है, जो सभी के पास नहीं है। अगर आपने ब्लैक नहीं देखी है तो नेटफ्लिक्स पर इसे देखें और दोस्त दोस्त और परिवार संग प्लान बनाएं।

 

 

- शक्तिशाली प्रदर्शन
संजय लीला भंसाली एक मास्टर स्टोरीटेलर ही नहीं बल्कि एक विजनरी डायरेक्टर भी हैं। ब्लैक में उन्होंने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी जैसे दो पावर हाउस परफॉर्मर्स को बहुत खूबसूरती से डायरेक्ट किया है। ब्लैक ने फिल्मफेयर में सभी 4 बड़े अवॉर्ड्स  किये हैं, जैसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस। इतिहास रचते हुए फिल्मफेयर में आल टाइम हाई यानी 11 अवार्ड्स जीते, और एक तरह का रिकॉर्ड सेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया। ये फिल्म नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी है बेस्ट फिल्म (हिंदी) और बेस्ट एक्टर के कैटेगरी में।

 

 

- दिल को छूने वाले पलों से भरपूर
ब्लैक में आइकोनिक बेंच पार्क सीन्स है, जहां रानी का किरदार पहली बार बर्फ गिरने का अनुभव करता है। देबराज और मिशेल के बीच के हर सीन को बहुत ही भावुकता और अच्छी तरह से लिखा गया है। ब्लैक एक भावनात्मक अनुभव है जो आपको और ज्यादा फिल्म को पसंद करने और उसे देखने के लिए मजबूर कर देगा। जिन लोगों को इसके रिलीज़ होने पर इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका नहीं मिला, उनके लिए नेटफ्लिक्स इस क्लासिक को देखने के लिए एकदम सही जगह है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!