मनु भाकर से लेकर स्वप्निल कुसाले तक, भारतीय एथलीट व्हाट्सएप चैनल और थ्रेड्स से जुड़े

Updated: 23 Sep, 2024 03:47 PM

manu bhaker to swapnil kusale athletes join whatsapp channels and threads

अमन सेहरावत, मनु भाकर, निषाद कुमार, सुमित अंतिल और स्वप्निल कुसाले जैसे चैंपियन खिलाड़ियों ने अपने-अपने व्हाट्सऐप चैनल शुरू कर दिए हैं। उनमें से अधिकांश अब थ्रेड्स भी बना रहे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ने से लेकर पदक जीतने तक पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। अमन सेहरावत, मनु भाकर, निषाद कुमार, सुमित अंतिल और स्वप्निल कुसाले जैसे चैंपियन खिलाड़ियों ने अपने-अपने व्हाट्सऐप चैनल शुरू कर दिए हैं। उनमें से अधिकांश अब थ्रेड्स भी बना रहे हैं। फैन्स के साथ अपना जुड़ाव मजबूत करते हुए ये खिलाड़ी व्हाट्सऐप और थ्रेड्स जैसे नए माध्यमों से एक्सक्लूसिव कंटेंट, बिहाइंड द सीन्स और ट्रेनिंग की बातें साझा कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे व्हाट्सऐप चैनल और थ्रेड्स, क्रिएटर्स एवं मशहूर लोगों को अपने फैन्स के बीच पहुँचने का प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं। हाल ही में संपन्न हुए खेलों एवं पैरालिंपिक खेलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित फैन्स खिलाड़ियों से अपना जुड़ाव बढ़ाना चाहते हैं। मुख्य शूटर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट, मनु भाकर ने कहा, “मुझे अपने प्रशंसकों से मिले प्यार और सहयोग ने दिल को छू लिया। मैं उन्हें अपने नज़दीक लाना और उन्हें अपनी मेहनत की झलक दिखाना चाहती हूँ। व्हाट्सऐप चैनल ने मुझे इसका एक अद्भुत अवसर दिया है। मैं उन लोगों के साथ अपना जुड़ाव मज़बूत करना चाहती हूँ, जो मेरे इस सफ़र से जुड़े रहे हैं और इसका हिस्सा बनना चाहते हैं।”

मेटा इंडिया के डायरेक्टर, ग्लोबल पार्टनरशिप्स, पारस शर्मा ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारे प्लेटफॉर्म द्वारा भारत के चैंपियन खिलाड़ी उत्साहवर्धक चर्चा कर सकते हैं और अपडेट हाथों-हाथ अपने फैन्स के साथ साझा कर सकते हैं। हम खिलाड़ियों और क्रिएटर्स को अभिव्यक्ति करने और अपने फॉलोअर्स के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने में समर्थ बनाने में यक़ीन करते हैं। 
खिलाड़ियों के व्हाट्सऐप चैनल और थ्रेड्स अकाउंट देखने के लिए क्लिक करें
●    व्हाट्सऐप चैनल: अमन सहरावत, मनु भाकर, निशाद कुमार, सुमित अंतिल और स्वप्निल कुसाले।
●    थ्रेड्स: अमन सहरावत, निशाद कुमार, सुमित अंतिल और स्वप्निल कुसाले।
विश्व में केटी लेडेकी (117K फॉलोअर्स), तात्याना मैक फैडेन (7.7K फॉलोअर्स), मार्कस रेहम (1.8K फॉलोअर्स), फ्रांसिस नगानौ (942K फॉलोअर्स), ओक्साना मास्टर्स🇺सुआ (8.5K फॉलोअर्स), और रोनाल्डिन्हो गौचो (8.4M फॉलोअर्स) जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने फैन्स से जुड़ने के लिए थ्रेड्स का उपयोग करते देखे गए हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!